जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन
गुड टच बैड टच और बाल विवाह प्रतिषेध का दिया संदेश
धौलपुर।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुरक्षित वातावरण निर्माण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले भर में 19 फरवरी से 2 मार्च तक नुक्कड़ नाटक और कठपुतली नृत्य का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के मार्गदर्शन में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया। जिसमें लोगों द्वारा बढ़चढ़कर भागीदारी की गई। सैंपऊ में इनर्शिया पीवीटी लिमिटेड ने किए कार्यक्रम
सैंपऊ पंचायत समिति की सभी 39 ग्राम पंचायत में 19 फरवरी से 1 मार्च तक गुड टच बैड टच पर नुक्कड़ नाटक एवं बाल विवाह के विषय में जागृति हेतु कठपुतली नृत्य आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में अधिकांश कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवनों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए।बसेड़ी पंचायत समिति की सभी 26 ग्राम पंचायत एवं बसेड़ी नगर पालिका में कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रमों का आयोजन जयपुर की स्वयं सेवी संस्था सोशियल अवेरनेस वॉइस ऑफ ईच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण और विशेषकर स्कूली बच्चों और महिलाओं ने भाग लेकर ज्ञानवर्धन किया।नगरपालिका सरमथुरा एवं पंचायत समिति की सभी 21 ग्राम पंचायतों कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमे अधिकांश कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किये गए। बच्चो को नो गो टेल अर्थात मना करो, भागो और अपने भरोसेमंद को बताओ का संदेश बच्चो को दिया गया। यहां रणथम्भौर सेवा संस्था सवाईमाधोपुर द्वारा कार्यक्रम किये गए।वही पंचायत समिति राजाखेड़ा की 32 ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका में भी गुड टच बैड टच और बाल विवाह के सम्बंध में कार्यक्रम आयोजित किये। अधिकांश कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर आयोजित किये गए। 18 वर्ष के बाद लड़की और 21 वर्ष के बाद लड़के की शादी कराए जाने का संदेश दिया गया।धौलपुर में जयपुर की स्वयं सेवी संस्था गणनायक विकास संस्थान द्वारा 35 ग्राम पंचायतों और नगर परिषद में कठपुतली नृत्य और स्टेज नाटकों का आयोजन किया गया। धौलपुर में तलैया में कर्यक्रम किया गया। ग्राम सरपंचो सहित आम जनता ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। बच्चो को नो गो टेल का संदेश दिया गया।बाड़ी में 35 ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका में दौसा की एनजीओ नित्यानंद शिक्षा समिति द्वारा कठपुतली और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बच्चो और महिलाओं को कम उम्र में शादी नही करने और बच्चो को गुड टच बैड टच की जानकारी दी गयी।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply