ई मित्र संचालकों के द्वारा जनता को सभी सरकारी योजनायों का मिले लाभ – ब्लॉक प्रोग्रामर लोकेश धाकड़
धौलपुर। राजीव गाँधी केंद्र पंचायत समिति राजाखेड़ा में सफायर इंफोलाइन ने कियोस्को की ट्रेनिंग कराई और मीटिंग ली।सूचना
प्रोद्योगिकी विभाग के राजाखेड़ा ब्लॉक प्रोग्रामर लोकेश धाकड़ की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन हुआ।जिसमे सफायर इंफोलाइन के राज समन्वयक भूपेंद्र और जिला समन्वयक गौरव शर्मा और ब्लॉक समन्वयक रामकिशोर रावत रहे।सफायर इंफोलाइन के राज समन्वयक भूपेंद्र और जिला समन्वयक गौरव शर्मा ने सभी कियोस्को को ई मित्र की सर्विस के बारे मे जानकारी दी क्षेत्र के अनेक ई मित्र कियोस्क ने मीटिंग में भाग लिया।और सभी को सफायर इंफोलाइन की तरफ से स्टेशनरी,रेट लिस्ट,बैनर दिये
सफायर इंफोलाइन से मिलने वाली फ्री स्टेशनरी प्राप्त की। राजाखेड़ा ब्लॉक प्रोग्रामर ने सफायर इंफोलाइन की इस पहल की सराहन की और कहा कि सभी को सफायर की तरह आगे आना चाहिए और जनता को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।और सभी ई मित्र संचालकों को राज समन्वयक भूपेंद्र और जिला समन्वयक गौरव शर्मा ने ई मित्र के बारे में तकनीकी सुविधाएं की जानकारी दी।इस दौरान रेहसुद्दीन खान,सुमित शर्मा,शाहिद खान,सागर दीक्षित,गोपाल उदेनिया,आबिद खान,
कुश राठौर,दुष्यंत जैन,
सचिन,रामकिशन ठाकुर,भूपेंद्र सिंह,सुरेशचंद,उम्मेद सिंह,जितेंद्र सिंह,अनिल सक्सेना,आशू खान,सहित अन्य ई मित्र संचालक मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply