दिव्यांग बालक-बालिकाओं हेतु साइको थैरपी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
धौलपुर। रा.उ.मा.वि. मनियां पर स्थापित दिव्यांग संदर्भ कक्ष पर जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बालक-बालिकाओं हेतु साइको थैरपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साइको थैरपी विशेषज्ञ डॉ. मनीषा शर्मा द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों की हिप चेकिंग, पैलेट टेस्ट एवम आई क्यू लेवल की जांच की गई। इन विद्यार्थियों को उच्च चिकित्सा उपचार हेतु परामर्श प्रदान किया गया।संदर्भ कक्ष प्रभारी योगेश शर्मा द्वारा स्थानीय केंद्र पर पंजीकृत विद्यार्थियों का परिचय प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त स्थानीय केंद्र द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।केंद्र के आर पी (सी डब्ल्यू एस एन) अरुण कुमार गौड़ द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी सुविधाओं जैसे ट्रांसपोर्ट वाउचर, स्टाइपेंड, एस्कॉर्ट भत्ता, रीडर भत्ता आदि की जानकारी प्रदान की गई। कैंप के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य बृजेश उपाध्याय ने दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु प्रेरक उद्बोधन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं किया जाए। उन्होंने इन विद्यार्थियों हेतु ” दिव्यांगों पर न हंसें, इनके साथ हंसेंं ” टैग लाइन पर बल देकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply