मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा,जिला कलक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धौलपुर।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 15 जून को बाड़ी में प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को बाड़ी में कार्यक्रम स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी साथ रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 15 जून को बाड़ी में दौरा प्रस्तावित है।इस दौरान वह कृषि उपज मंडी प्रांगण में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला कलक्टर ने सभा स्थल पर की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मध्येनजर सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी. उन्होने सभास्थल पर सम्बन्धित विभागों को जरूरी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए ।इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply