राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन धौलपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन धौलपुर द्वारा मोटिवेशनल एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जनाब नूर धोलपुरी की शानदार नात से किया गया जिसकी सभी ने तारीफ की।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। उन्होने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में बताया । विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर तलत फातिमा सेवानिवृत प्राचार्य विधि महाविद्यालय धौलपुर ने विभिन्न महापुरुषों जैसे सर सय्यद अहमद खान के विभिन्न संस्मरण के द्वारा छात्रों में शिक्षा की अलख जगाई। सय्यद जमीर हुसैन जिला जज पोक्सो कोर्ट धौलपुर ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया। अरविंद शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ए पीजे अब्दुल कलाम के जीवन के संस्मरण सुनाकर छात्रों को उनके जीवन से सीख लेकर अपने जीवन को सफल बनाने को कहा। अनवार अहमद द्वारा ए एम पी एन जीओ द्वारा शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी। शहजाद खान जलमानी द्वारा अल्पसंख्यक विकास समिति की उपलब्धियों के बारे में बताया। सीमा कुमारी अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक हितार्थ चलाए जा रहे सरकारी कार्यक्रमों के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन अल्ताफ अहमद द्वारा किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से सूजस पत्रिका का वितरण किया गया ब ई वी एम वी वी पेट का प्रदर्शन किया गया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply