भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित
धौलपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा एवं मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार सुरेश चंद शर्मा एवं जिला संयोजक दयाकान्त सक्सेना के सानिध्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में आयोजित किया गया। जिला सचिव भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बताया कि परीक्षा वर्ग 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी थी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराने उदेश्य है छात्रों में संस्कार, संस्कृति तथा जीवनमूल्यों को स्थापित करना एवं राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने के साथ साथ महापुरुषों की जीवनी एवं उनके मूल्यों का ज्ञान विद्यार्थियों को प्रदान करना है। मुख्य ट्रस्टी सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि पूरे देश भर से एवं विदेशों तक के लाखों इस परीक्षा में विद्यार्थी प्रत्येक साल भाग लेते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को महापुरुषों की जीवनी बताकर सुसंस्कृत शिक्षा प्राप्त कर संस्कारों का सृजन करते हुए राष्ट्रीय भावना का प्रचार प्रसार करना चाहिए। बालिका विद्यालय धौलपुर से 260 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया था जिनको प्रमाण पत्र तथा मोमेंटों पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिला संयोजक दयाकांत सक्सेना ने छात्र-छात्राओं आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा की विद्यार्थी जीवन का हर एकपल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो इस विद्यार्थी जीवन को सुधार लेता है, संवार लेता है, तपा लेता है, उसका संपूर्ण जीवन आनंदमय हो जाता है। हमें संस्कारवान और देशभक्ति प्रेम सौहार्दपूर्ण भावना रखनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं मुक्ता शर्मा,मंजू जादौन,रेखा शर्मा, बंटी परमार,सतीश कुमार मीणा,अनुपम पराशर,शैलेन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार झा,उपमा शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव,वीर सिंह टांक, देवयानी शर्मा तथा गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply