धौलपुर मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
धौलपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी धौलपुर मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पंवार एवं सांसद डॉ मनोज राजोरिया, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा उपस्थित रहेंगे। जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने बताया कि 27 जुलाई को सुबह 9.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर से धौलपुर मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा कहां कि यह धौलपुर जिले के लिए यह गौरवमई पल है प्रधानमंत्री के इस उपहार से धौलपुर का जन-जन उत्साहित है इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगेl
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply