जन जागरूकता हेतु पर्यावरण संरक्षण मुहिम के अंतर्गत गांव में निकाली प्रभात रैली
धौलपुर। सरकार की मंशानुरूप राजकीय स्कूलों में विभिन्न प्रकार की फ्लैगशिप योजनाओं व शिक्षा में बेहतरी के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गढी टिडावली जोकि इसी सत्र में केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना में चयनित हो चुका है मैं जन जागरूकता दिवस के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु गांव में प्रभात रैली निकाली गई तथा बच्चों के द्वारा अध्यापक सत्येंद्र यादव के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बहुत अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया. बच्चों ने प्रभात रैली और पोस्टरों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी सोच प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान रामविलास महावर, अध्यापक सत्येंद्र यादव, महावीर प्रसाद, महेश यादव, शिव सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष करुआ पंडित तथा अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply