मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिलेभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य भगवान सिंह मीना द्वारा कक्षा 12 वीं की छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न पोस्टर बनाये। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्राओं सम्मानित किया जाएगा। व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने छात्राओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं को अपने वोटर कार्ड अवश्य बनवायें एवं अन्य लोगों को भी मतदाता सूची में नामांकन के लिए प्रेरित कर देश के विकास में भागीदारी निभाएँ। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित रहे।
युवा मतदाताओं को किया जागरूक- महाराणा स्कूल धौलपुर में जिला स्तरीय शोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा, मुकेश शर्मा, नीरज शर्मा,वेदप्रकाश कर्दम,स्वीप गतिविधि प्रभारी ब्लॉक धौलपुर राघवेंद्र शर्मा के सहयोग से युवाओं को मतदाता सूची में नामांकन करने एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस मतदाता ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उसे मतदान का अधिकार है और मजबूत लोकतंत्र के लिए आवश्यकता है कि उसमें भाग लें एवं अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करें एवं देश के विकास तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए अपना योगदान दें। इस अवसर पर अंजनी शर्मा,आकाश वर्मा, सौरभ सिंह,सुभाष वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply