DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का संभावित धौलपुर दौरा

माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का संभावित धौलपुर दौरा

माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का संभावित धौलपुर दौरा

जिला कलक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

धौलपुर। उप राष्ट्रपति के 12 सितंबर को संभावित धौलपुर दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के हैलीपैड निर्माण के निर्देश दिए । प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मय एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेस के मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर परिषद को मचकुंड सरोवर तथा परिसर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई के अधिकारियो को संभावित रूट मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। हैलीपेड तथा मचकुंड परिसर में सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए। मेनेजर सर्किट हाउस को के प्रोटोकॉल के अनुसार कक्ष आरक्षित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने उप राष्ट्रपति महोदय के संभावित दौरे को लेकर पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल तथा मचकुंड सरोवर तक यातायात व्यवस्था प्रबंधन और दौरे के समय ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बाल कृष्ण तिवारी सहित अन्य संबधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *