DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भूमि का कटान रोकने के लिए अधिक से अधिक लगाये बांस के पौधे- श्रीमती रश्मि गुप्ता

भूमि का कटान रोकने के लिए अधिक से अधिक लगाये बांस के पौधे- श्रीमती रश्मि गुप्ता

भूमि का कटान रोकने के लिए अधिक से अधिक लगाये बांस के पौधे- श्रीमती रश्मि गुप्ता

धौलपुर।निदेशक जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग राजस्थान रश्मि गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0(पीएमकेएसवाई 2.0) अन्तर्गत बाडी ब्लॉक में स्वीकृत परियोजना की ग्राम पंचायत बरपुरा के गांव – गुडामुतावलरी का भ्रमण किया गया भ्रमण के समय उनके द्वारा ग्राम वासियों के साथ बिहड से जो कटान होते जा रहे है एवं उपजाऊ भूमि समाप्त होती जा रही है उसको रोकने के लिए बांस के पौधों को अधिक से अधिक लगाये लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, एवं क्षेत्र में विभाग द्वारा कराये गये बम्बू प्लान्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा ग्राम बासियों को समझया गया की क्षेत्र में जो भी कार्य हो रहे है विना जन सहभागिता के सफल नहीं हो सकते हैं। अतः ग्राम वासियों की जिम्मेदारी है कि लगाये गये पौधों की सुरक्षा एव रखरखाव किया जावे। ग्रामवासियो द्वारा क्षेत्र में फलदार पौधे लगाये जाने की मांग की गई जिस पर निदेशक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि ग्रामंवासियों की प्रजातिवार मांग के अनुसार फलदार पौधे उपलब्ध कराये जावें जिससे मानसून संत्र में ही पोधों का रोपण किया जा सके। इस के साथ ही क्षेत्र में कराये गये जल संग्रहण ढाचों यथा एमपीटी एवं पीटी निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया अधीक्षण अभियन्ता योगेश कुमार त्रिवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग के तहत् राजीव गांधी जल संचय योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से 06 पंचायत समितियों के 36 ग्राम पंचायत में 117 गांव में जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे है। जिसमे से एनीकट,एमपीटी, तालाव, पोखर, पक्का चैकडेम, नाला उपचार, परकोलेषन टैंक,जीर्णेद्वार एवं पुनरूद्वार आदि के कार्य कराये जावेगे। पीएमकेएसवाई 2.0 अन्तर्गत बसेडी ब्लॉक में कुल 60 एमपीटी निमार्ण, 10 ईसीडी निमार्ण तथा बाडी ब्लॉक में 27 एमपीटी निमार्ण कार्य कराये गये है।इस से पूर्व श्रीमान् निदेशक द्वारा जिला परिषद धौंलपुर में स्थापित जल शक्ति केन्द्र का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता मुख्यालय जयपुर, संजय माथुर, बाडी ब्लॉक के अधिशाषी अभियन्ता प्रभातीलाल मीणा, सहायक अभियन्ता कु.अनीसा, सहायक अभियन्ता मनीष तोमर, सहायक अभियन्ता कालीचरन लहरी एवं कनिष्ठ अभियन्ता सोनू पाटिदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *