विशेष योग्यजनों उठायें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभः सुनीता मीणा
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु संपूर्ण राजस्थान में योजना का शुभारंभ किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनीता मीणा ने बताया इस योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर द्वारा 40 प्रतिशत एवं अधिक निःशक्तताधारी विशेष योग्यजनों के चिन्हीकरण हेतु सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिसमें विशेष योग्यजनों के निशक्तता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करवाए जाने हैं। इस कार्यालय में नियुक्त पैरालीगल वॉलेंटीयर्स के माध्यम से उनको क्षेत्र विभाजित कर विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण कार्य किया जा रहा है तथा जिन विशेष योग्यजनों के सत्यापन न होने के कारण निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड लंबित हैं, उनके सत्यापन की प्रक्रिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों द्वारा करवायी जा रही है। आमजन को सूचित किया जाता है जिनकी सत्यापन प्रक्रिया लंबित है, वे अपना सत्यापन अविलंब चिकित्सा विभाग में करवायें तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। विशेष योग्यजनों की सत्यापन प्रक्रिया एवं नवीन चिन्हीकरण के समाधान हेतु इस कार्यालय के हेल्पलाइन नं 8306002115 पर संपर्क कर सकते हैं।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply