स्काउट गाइड के शिविर में तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन
धौलपुर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वावधान में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में संचालित किया जा रहा है। सी.ओ स्काउट गजेन्द्र त्यागी ने बताया कि शिविर में रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद की धौलपुर टीम के द्वारा तीन दिवसीय हर दिल, ध्यान हर दिन ध्यान ,की थीम पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें हार्टफुलनेस प्रशिक्षक बृजलाल शाक्य ने कहा कि ध्यान के माध्यम से हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते हैं। ह्रदय के गुणों और भावों के साथ स्वाभाविक रूप से जीना सीखते हैं उन्होंने कहा कि हमारे विचारों और भावनाओं की जड़ें हृदय में होती हैं और उसी प्रकार हमारे हृदय की दशा हमारी मानसिक भावनात्मक और आध्यात्मिक अवस्थाओं का निर्धारण करती है। ध्यान मानव जीवन के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों पक्षों के सामंजस्य के लिए कार्य करता है। पहले दिन तनाव मुक्ति के साथ ध्यान करवाया। दूसरे दिन हार्टफुलनेस प्रशिक्षक राकेश कुमार ने सफाई का महत्व बताते हुए कहा कि बाहरी सफाई के साथ-साथ हमें अपनी आंतरिक सफाई का भी ध्यान रखना होता है जिस प्रकार एक लैंप या लालटेन के शीशे पर जो कालिमा छा जाती है और उसके अंदर जलती हुई लौ हमें बाहर से दिखाई नहीं देती है उसको पुनः देखने के लिए शीशे को साफ करना पड़ता है उसी प्रकार मनुष्य दिनभर के कार्यों में व्यस्त रहकर अपने हृदय और मन में कई प्रकार की बुराइयां एवं छापें समाहित कर लेता हैं तब उनको दूर करने के लिए हमें सफाई की आवश्यकता होती है। तीसरे दिन उन्होंने प्रार्थना के बारे में बताया कि हार्टफुलनेस की प्रार्थना अन्य प्रार्थनाओं से भिन्न है अन्य प्रार्थनाओं में कुछ मांग की जाती है लेकिन हार्टफुलनेस प्रार्थना के द्वारा हम अपने वास्तविक उद्देश्य की ओर अग्रसर होते हैं यह प्रार्थना हमारी आध्यात्मिक उन्नति के लिए की जाती है प्रार्थना सुबह ध्यान से पहले एक बोलते हैं और रात्रि को सोते समय दो तीन बार मन ही मन बोल कर उसके अर्थ पर मनन करते हुए सो जाते हैं। शिविर का संचालन मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस वॉलिंटियर्स मनोज कुमार गुप्ता ,राम सहाय ,हेमन्त कुमार शर्मा , हरिओम कटारा, हरफूल सिंह , दुर्गावती राना ,उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply