माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
धौलपुर।माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष व प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धौलपुर में सम्पन्न हुआ। नवीन प्रांतीय अध्यक्ष बलवीर सोनी व प्रांतीय कार्यकारिणी ने शपथ लेते समय प्रतिज्ञा की वे सदैव समाज के हितार्थ समर्पित रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा, धौलपुर स्वर्णकार समाज सिरमौर श्रवण कुमार वर्मा व धौलपुर स्वर्णकार अध्यक्ष मोहन वर्मा ने समाज के हितार्थ प्रतिज्ञा की वे निरंतर समाज समर्पण के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर मोहन वर्मा अध्यक्ष, श्यामलाल सोनी महामंत्री ,मनोज, रवि ,राज कुमार, बृजमोहन, विष्णु सोनी,मुकेश, मुरारी ललित, विवेक सोनी, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply