बाल विवाह के खिलाफ दिलाई गई शपथ
धौलपुर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वाधान में डीएलएड गाइड ग्रुप के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन (यू. एस ) के सहयोग से मंजरी फाउंडेशन के द्वारा न्याय तक पहुंच फेज 2 कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों, शोषण के प्रकार और बचाव, बनाये गए कानूनो की जानकारी के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई | बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई | मंजरी फाउंडेशन के सुबोध गुप्ता नें जानकारी देते हुए कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक लगभग 50 फीसदी बच्चे अपनी जान पहचान के लोगों एवं रिश्तेदारों द्वारा चाइल्ड एब्यूज का शिकार होते हैं। बाल शोषण रोकने के लिए सबसे पहले बच्चों के लिए सुरक्षा घेरा अभिभावक खुद तैयार कर सकते हैं। कभी भी 3 से 5 साल तक के बच्चों को अकेला बिलकुल न छोडें, घर से बाहर जाते समय यदि संभव हो सके तो बच्चों को भी अपने साथ लेकर जायें या परिवार के विश्वसनीय सदस्यों के पास ही रखें।अपने घर पर जाने वाले सभी परिचितों और रिश्तेदारों पर भी नजर बनाए रखें, कभी भी किसी पर आँख मूंदकर भरोसा न करें | आपके घर पर आने वाले लोग गलत स्वभाव के न हों, कोई व्यक्ति नशा करने वाले न हो चाहे वो आपके कितने भी करीबी रिश्तेदार ही क्यों न हों, हमेशा बच्चों को ऐसे लोगों से उचित दूरी पर रखें। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि कम उम्र में शादी करने से बच्चों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ता है | मंजरी फाउंडेशन के सत्येंद्र सैगर नें सभी को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई | सीओ गाइड सीमा रिजवी ने शिविर के दौरान चल रहे सत्रों की जानकारी दी |
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply