DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एनएसयूआई ने दूसरे दिन पीजी कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर

एनएसयूआई ने दूसरे दिन पीजी कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर

एनएसयूआई ने दूसरे दिन पीजी कॉलेज में लगाया प्रवेश सहायता शिविर


धौलपुर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने लगातार दूसरे दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नवीन छात्र छात्राओं की प्रवेश संबंधी सूचना तथा प्रवेश के समय फॉर्म भरने हेतु संबंधी सहायता सामग्री आलपीन, गोंद, पेन आदि उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों की सहायता हेतु सहायता शिविर लगाया l एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि महाविद्यालयों में स्नातक के विद्यार्थियों का फॉर्म सत्यापन तथा अन्य दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023
है l महाविद्यालय में प्रथम प्रवेश वरीयता सूची चस्पा कर दी गई है जिसमें विधार्थी अपना मेरिट लिस्ट में नाम देख सकते हैं l जो भी छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं तब उन्हे महाविधालय सम्बन्धित जानकारी का अभाव होता है इसी कारण से उन्हें उस समय बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है इसीलिए एनएसयूआई ने यह संकल्प लिया है कि महाविधालय में किसी भी छात्र छात्रा को किसी भी तरह से कोई भी परेशानी न हो और न ही परेशानी का सामना करना पड़े l विभिन्न विभिन्न कक्षाओ के फॉर्म सत्यापन हेतु महाविधालय में संकाय व्याख्याता नियुक्त किए जा चुके हैं जो क्रमानुसार विज्ञान संकाय के लिए डॉ.अंजुल सिंह, गणित के लिए सोनम तथा वाणिज्य के लिए डॉ. डीके गुप्ता, तथा कला संकाय के लिए डॉक्टर हरिओम शर्मा, डॉ. सोहराब तथा डॉ. सोनल मीणा हैं l इस अवसर पर किशोर कुमार शर्मा, सूरज सिकरवार,भारती नरवारे,कृष्णा सोलंकी,योगेश, आयुष शर्मा,अर्पित पारीक, राहुल, सचिन,मौजुद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *