एनएसयूआई ने की इकाई कार्यकारिणी की घोषणा
धौलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय धौलपुर के छात्रसंघ परिसर में हुआ। जिसमें आगामी छात्रसंघ चुनावों को लेकर संगठनात्मक चर्चा की गई एवं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं प्रभारी गुरजोत संधू के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रभारी किशोर कुमार शर्मा ने राजकीय महाविद्यालय धौलपुर की इकाई कार्यकारिणी का विस्तार किया l जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने संगठन की रीति नीति से अवगत कराया एवं एनएसयूआई की विचार धारा से अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को जोड़ने का आग्रह किया तथा नव दायित्ववान पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया l प्रभारी किशोर कुमार ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है इसमें सभी छात्र छात्राओं को आपसी ताल मेल बनाते रखते हुए सदैव छात्र हित, समाज हित और राष्ट्र हित के लिए तत्पर रहना चाहिए। छात्र संघ अध्यक्ष सोनू गुर्जर ने कहा कि संगठन को सदैव सर्वोपरि मानते हुए हमे कार्य करना चाहिए इस दौरान पर कार्यकारिणी में इकाई अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, इकाई उपाध्यक्ष हिमानी उपाध्याय, आशीष रहल, अमरकांत, श्यामवीर सिंह,महासचिव रामबृज कंसाना, मोहीन खान, यशवीर, प्रीतेश कौल तथा सचिव साहिवा, बलदीप सिंह, राजा माहोर, संदीप, सचिन, कुलदीप गोस्वामी, सौरव शर्मा, तथा एनसीसी प्रभारी नीलम माहोर, मीडिया प्रभारी अमरेश, एनएसएस प्रभारी राहुल कुशवाह को मनोनीत किया गया l

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply