DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अब 2 मिनट में ही मिलेगा 500रू. में घरेलू सिलेण्डर का लाभ

Chief Minister will be on Dholpur tour, will hand over development work to common people

अब 2 मिनट में ही मिलेगा 500रू. में घरेलू सिलेण्डर का लाभ

धौलपुर। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जबावदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं,फ्लेगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये दिनांक 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गावों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के लाभार्थियों (बीपीएल एवं पीएम उज्ज्वला योजना में चयनित परिवार) को मात्र 500रू में एलपीजी गैस सिलेण्डर का लाभ 01 अप्रेल 2023 से दिया जावेगा योजना के लाभार्थियों को 500रू. में घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त करने के लिये महंगाई राहत कैम्पों में पंजीयन करवाना जरूरी होगा।जिसके लिये दिनांक 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक पूरे राज्य में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। लाभार्थी इन कैम्पों में गैस कनैक्शन डायरी या 01 अप्रेल से 30 जून तक प्राप्त सिलेण्डर की रसीद और जनाधार कार्ड साथ में लावें। लाभार्थी द्वारा मंहगाई राहत कैम्प के पहले काउण्टर पर अपना गैस उपभोक्ता क्रमांक और गैस कम्पनी का नाम दर्ज करवाया जायेगा और दूसरे काउण्टर पर लाभार्थी को मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर गारण्टी कार्ड प्रदान किया जावेगा। पंजीयन के बाद 01 अप्रेल 2023 से लाभार्थी प्रत्येक माह अधिकतम 01 घरेलू गैस सिलेण्डर 500रू. में प्राप्त कर सकेगा। मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को दिया जावेगा जो मंहगाई राहत कैम्पों में उपस्थित होकर योजना में अपना पंजीयन करावेंगे। योजना में परिवार का कोई भी सदस्य कैम्प में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकता है। धौलपुर जिले में कुल 40 स्थाई मंहगाई राहत कैम्पों और प्रशासन गावों के संग / प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ-साथ 12 अस्थाई महंगाई राहत कैम्पों का भी आयोजन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति पूरे राज्य में कहीं भी अपना पंजीयन करा सकता है

अब 2 मिनट में ही मिलेगा 500रू. में घरेलू सिलेण्डर का लाभ
Photo by Pixabay on Pexels.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *