नगर परिषद वार्ड संख्या 7 के उपचुनाव हेतु 21 से 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र
धौलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जाना है।इसी क्रम में नगर परिषद धौलपुर में वार्ड न0 7 के रिक्त पद पर उपचुनाव हेतु चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया हैं। रिटर्निग अधिकारी नगरपरिषद एवं उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 21 से 25 अप्रैल तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाने हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 26 अप्रैल को एवं नाम वापसी का कार्य दिनांक 28.अप्रैल को अपराह्न 3 बजे तक होना हैं। 7 मई को मतदान होना हैं।उन्होंने आयुक्त नगर परिषद तथा तहसीलदार धौलपुर को वार्डो में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रचार-प्रसार करवाने तथा मतदान दिवस को मतदाताओं को मतदान करने हेतु व्यापक स्तर पर मोबाईल वैन व डोर-टू-डोर माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply