DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन बाड़ी में किया जायेगा

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन बाड़ी में किया जायेगा

बाड़ी/सूचना:- श्री अग्रवाल नवयुवक बाड़ी के सौजन्य से विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 04 फरवरी 2023 दिन शनिवार को नवज्योति नेत्रालय मुरैना के द्वारा जिला अंधता निवारण समिति धौलपुर के तत्वावधान में किया जायेगा।

1- शिविर में चयनित मरीज़ों के मोतियाबिन्द लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन नवज्योति नेत्रालय मुरैना के डॉक्टर श्री जतिन गर्ग जी द्वारा निशुल्क किए जायेंगे।

2- मोतियाबिन्द लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीजों के आने – जाना, रहना खाना, ऑपरेशन के बाद की दवाइयां, काला चश्मा नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा

04 फरवरी 2023, सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

स्थान:- श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला बाड़ी

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन बाड़ी में किया जायेगा

नोट :- नेत्र परीक्षण हेतु मरीज अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ अवश्य लाएं।

विशेष सुविधाएं ⤵️⤵️

1 डॉ प्रखर मंगल
बी डी एस, एम डी एस वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ

इंद्रा डेंटल हॉस्पिटल
गुरुद्वारा रोड धौलपुर
9413842080

कैम्प में निःशुल्क एक्स रे,दंत परीक्षण , एवम् दंत सर्जरी ( दाँत निकालना)

2 कैम्प में निःशुल्क युवान फिजियोथैरेपी रिहेबिलिटेशन क्लिनिक की संचालक डॉ मीमांसा चंसोरिया(Bpt ,Mpt (न्यूरो) द्वारा फिजियोथेरेपी द्वारा ,घुटना दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, शारीरिक विकलांगता की निःशुल्क जांच की जाएगी।।

सौजन्य से:-श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल बाड़ी।।

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन बाड़ी में किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *