DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नव मतदाता लोकतंत्र की नई कोपलें- डॉ चतुर्वेदी

नव मतदाता लोकतंत्र की नई कोपलें- डॉ चतुर्वेदी

धौलपुर। संगठन सह प्रभारी डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा मंडल की कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव जीतने के लिए मजबूत संगठन निर्माण की आवश्यकता बताते हुए शक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति व पन्ना प्रमुख की उपयोगिता व अनिवार्यता के निर्माण को प्रमुखता से पूर्ण करने पर बल दिया। मंडल कार्यसामिति की अध्यक्षता राधेश्याम जगरिया ने किया। बैठक में मंडल महामंत्री संजय पाराशर ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। जिसका भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ अमिताभ मीना मंडल, महामंत्री भोला सिंह व सौरभ व्यास ने अनुमोदन किया तथा सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठा कर प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया। जिला कार्यसमिति में मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री जितेंद्र तिवारी नें कार्यकर्ताओ की सक्रियता बढ़ाने का आव्हान किया । 3 से 10 फरवरी तक चलने वाले नव मतदाता घर घर संपर्क अभियान के अंतर्गत डॉ चतुर्वेदी ने बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा मंडल में नव मतदाताओं से संपर्क किया।डॉ चतुर्वेदी ने नव मतदाताओं के निवास पर जाकर उन्हें भाजपा का दुपट्टा पहनाया और भारत के लोकतंत्र में भागीदारी के लिए उनका स्वागत किया।इस अवसर पर नव मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि नव मतदाता लोकतंत्र की नई कोपलें है जो अपना पहला वोट सही जगह डालकर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी ने नव मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अग्निवीर व मुद्रा योजना के बारे में बताया और भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए योजना का कैसे लाभ प्रप्त किया जा सकता है उसको समझाया। इस दौरान बैठक में नव मतदाता अभियान के जिला सह संयोजक पंकज शर्मा, विधानसभा विस्तारक गजेंद्र सिंह चौधरी, शिवम शर्मा मयंक चौहान ,बंटी यादव, प्रवेश केके कुशवाह,अक्षत बाल्मीकि, अवधेश बाल्मीकि, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *