राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को
धौलपुर ।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 13 मई को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की “द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर सतीश चंद्र द्वारा अपने अवकाशागार में धौलपुर मुख्यालय में पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।मीटिंग के दौरान जिला न्यायाधीश सतीश चंद्र द्वारा मुख्यालय न्याय क्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण से राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि सभी अधिकारीगण अपने न्यायालयों में लंबित क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल, धारा 138 एन.आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, एम.ए.सी.टी., पारिवारिक,भूमि अधिग्रहण, बिजली, पानी,सर्विस, किराया अधिकरण इत्यादि से संबंधित राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करें तथा चिन्हित प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग की कार्यवाही कर राजीनामा के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्री-लिटीगेशन के अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। मीटिंग के दौरान जिला न्यायाधीश द्वारा न्यायिक अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर उनकी समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।बैठक में सुनीता मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण रेखा शर्मा न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, उपेन्द्र शर्मा न्यायाधीश एम.ए.सी.टी, नरेन्द्र मीणा विशिष्ठ न्यायाधीश अजा/अजजा प्रकरण, सावित्री आनंद निर्भीक अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नम्रता पारीक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्वेता भारद्वाज प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट जेजेबी, भीम सिंह मीणा अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉ नीरू सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 1, राघवी गोविल न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2, विनय जयपुरिया न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 3 मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply