DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 हो रहे हैं गड्ढे, हादसे की आशंका

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 हो रहे हैं गड्ढे, हादसे की आशंका

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 हो रहे हैं गड्ढे, हादसे की आशंका

धौलपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 44 राजाखेड़ा बाईपास से छोटी रेलवे लाइन तक रोड बुरी तरह से जर्जर हो चुका है।राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के सर्विस रोड पर धौलपुर शहर का आवागवन बना रहता है इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहन के गड्ढे में फंसने से खराब होने की आशंका बनी रहती है। इनसे कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और नेतागणों का कोई भी ध्यान नहीं है ।अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण आक्रोश है लोगों ने एन एच ए आई के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं किए जाने पर रोड पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं। इस सड़क से जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि कई बार गुजरते हैं, लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं जाता है। कई बार गड्ढों में दुपहिया वाहन सवार गिर जाने से घायल भी हो चुके हैं। कई लेकिन संबंधित विभाग मात्र पैचवर्क करा कर इतिश्री कर लेते हैं। देवेंद्र प्रताप जादौन ने कहा कि जहां एक तरफ शासन हाइवे और सड़कों का चौड़ीकरण कर लोगों को इस रफ़्तार भरी जिंदगी में मौत के मुंह से बचाना चाहती है। वहीं धौलपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। अधिकांश सड़कें गड्ढे में तब्दील होकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं।

प्रति दिन गुजरते हैं अधिकारी और स्कूली बच्चे
राजाखेड़ा बाईपास से बस स्टैंड की ओर जाने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क पिछले कई महीनो से टूटी पड़ी है। इस रोड से निकलने वाले अनेक विधालयो के नेनिहाल भी गिरने से चोटिल होते है। रोगियों और प्रसूति महिलाओं को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी अजय बिलोनिया ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग बहुत ही परेशान होते हैं। यहां आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसी मार्ग से किसानों के सरसों और गेहूं के ट्रैक्टर भरकर निकलते हैं जिससे कई बार ट्रैक्टर की ट्रोलिया पलट जाने के कारण किसानों का नुकसान हो जाता है। अभी कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई तो सड़क के गड्ढे दिख रहे हैं। अगर बारिश होती है तो यहां से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।इस दौरान प्रदर्शनकारियों में देवेंद्र प्रताप सिंह जादौन ,अजय बिलोनिया, पार्षद ब्रजराज, महेंद्र सिंह त्यागी ,टीनू खान, भागीरथ, एवं काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *