DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला कलक्टर ने शहर का दौरा कर नगर के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश

\धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने रविवार को शहर दौरा कर मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सैंपऊ रोड पर नगर परिषद की सीमा पर प्रवेश द्वार निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण करते हुए विभाग द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने वाले होर्डिंग लगाए जाएं। सैंपऊ रोड पर रेल्वे क्रासिंग तक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। रेलवे क्रॉसिंग से पुलिस लाइन की बाउंड्री वॉल की पुताई का कार्य करने, वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिए। गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गढ्ढों का कंपनी से समन्वय स्थापित कर समतलीकरण करने की निर्देश दिए। शहर से गुजरने वाले गुलाब बाग ओवर ब्रिज पर बने डिवाइडरों की साफ सफाई, रंग-रोगन के काम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिक नियोजित करते हुए करवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों को एक ही धौलपुर रेड स्टोन कलर से पुतवाया जाना सुनिश्चित करे। जिला कलेक्ट्रेट तथा पीएचईडी कार्यालय की बाउंड्री वॉल की भी रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिए। मचकुंड परिसर में छतरियो की रंगाई पुताई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग को नगर परिषद आयुक्त से समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं से संबंधित होर्डिंग ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी डिवाइडर पर झाड़ झंकाड, टूट-फूट ना मिले । नगर परिषद के अधिकारी कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए डिवाइडर के आस पास व मार्जिन क्षेत्र में एकत्र मिट्टी इत्यादि को भी हटवाया जाए और साफ- सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *