DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मल्टीसेक्टरल इंगेजमेन्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन

धौलपुर।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अन्य विभागो, उद्योगों व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का समाज के सभी वर्गाे तक इसकी पहुच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मल्टीसेक्टरल इंगेजमेन्ट कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यशाला में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागो में क्षय रोग के प्रचार प्रसार एवं कर्मचारियों की स्कीनिंग की जाए। अपने विभाग को संभावित कर्मचारियो की जांच कर टीबी फ्री वर्क प्लेस किया जाये। सीएसआर फण्ड एवं संस्थाओं से आर्थिक व अन्य सहायता से, टी.बी.रोग के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं समुदाय का व्यवहार परिवर्तन करना सुनिश्चित करे। कार्यशाला में डब्लूएचओ कन्सलटेंट डॉ. रक्षा गुप्ता द्वारा सभी विभागों के अधिकारियो को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी रोग, टीबी फ्री वर्क प्लेस पॉलिशी, मल्टीसेक्टरल इंगेजमेन्ट की आवश्यकता एवं सभी विभागों से कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग आदि के बारे में बताया गया। निश्चय सम्बल योजना के बारे मे भी जानकारी दी गयी। जिसके अन्तर्गत सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारिया से ज्यादा से ज्यादा निःश्चय मित्र के तौर पर जुड़ने का आग्रह किया गया। जिससे अधिक से अधिक टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान की जा सके।इस दौरान निश्चय मित्र, रमेश चन्द्र वर्मा,एवं राम प्रसाद अग्रवाल को सम्मानित किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गोविन्द सिंह द्वारा कार्यशाला में सभी अधिकारियों व कर्मचारियो के पधारने पर धन्यवाद किया। कार्यशाला के अंत में टीबी मुक्त राजस्थान बनाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *