DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता पुरूस्कार हेतु 25 मार्च तक करें आवेदन

धौलपुर।प्रतिसप्ताह आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक गत सोमवार राजकीय अवकाश होने के कारण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्राी सार्वजनिक सेवा उत्कृष्ठता पुरूस्कार हेतु आवेदन पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी राजकीय अधिकारी अथवा कर्मचारी या संगठन पात्राता रखते हैं, पुरूस्कार हेतु 3 श्रेणियों सुशासन, फ्लैगशिप योजना, नवाचार में आवेदन कर सकते हैं। उन्हाेंने सभी विभागों को अपने-अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्राी सार्वजनिक सेवा उत्कृष्ठता पुरूस्कार हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। उपनिदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग को उनके नवाचार सुपोषित बचपन कार्यक्रम को डॉक्यूमेंट कर मुख्यमंत्री सार्वजनिक सेवा उत्कृष्ठता पुरूस्कार हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी सार्वजनिक सेवा उत्कृष्ठता पुरूस्कार के विभिन्न पैरामीटर्स पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य हेतु 8 मार्च से 25 मार्च 2023 तक ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। 26 मार्च से 10 अपै्रल 2023 तक आवेदनों की जॉच एवं सूचीकरण होगा। 15 अप्रैल 2023 तक पुरूस्कारों की सूची को अंतिम रूप देकर 21 अप्रैल 2023 को सिविल सर्विस डे के अवसर पर पुरूस्कारों का वितरण किया जायेगा। उन्होने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को जिले के बाढ़ प्रबंधन पर उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्यूमेंट्री बनाने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति को डॉक्यूमेंट करने के निर्देश दिए, साथ ही समाज कल्याण विभाग को मुख्यमंत्राी कन्यादान योजना में लगातार प्रथम रहने की उपलब्धि पर मुख्यमंत्राी सार्वजनिक सेवा उत्कृष्ठता पुरूस्कार हेतु आवेदन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को इस कार्यक्रम के बारे में निम्नतम स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि इसकी जानकारी सबसे अधीनस्थ कार्मिक तक भी पहुॅचे।
बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु भूमि आवंटन पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अभी तक कई विभागों के प्रस्तावों पर भूमि आवंटन किया जा चुका है एवं कुछ कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने शेष विभागों को भी भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव शीघ्रतम भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान संस्कृति महोत्सव इस वर्ष 20 मार्च से 30 मार्च तक मनाया जायेगा। उन्होंने सभी विभागों को इसकी तैयारियों हेतु निर्देशित किया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *