DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना में पंजीयन कराएं – सतवीर सिंह

धौलपुर । प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना को लेकर जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल में विद्यालय बच्चों के मध्य सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें परिवहन निरीक्षक सतवीर सिंह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना अब तक की सबसे महत्वपूर्ण योजना है । जोकि हमारे परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।उन्होंने बताया कि इस योजना में पंजीयन कराने से आपत्ती के समय आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान होती है तथा अकाल मृत्यु हो जाने पर योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि अब ₹500000 से बढ़कर ₹1000000 कर दी गई है ।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक नवरत्न सिंह ने बताया कि इस योजना में जन आधार कार्ड के माध्यम से ईमित्र के सहयोग से पंजीयन कराया जा सकता है । न्यूनतम प्रीमियम पर पूरे परिवार का रजिस्ट्रेशन हो जाता है और पूरे परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान होती है।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चयनित परिवार के साथ सरकारी कर्मचारियों की का पंजीयन बिना किसी शुल्क के हो जाता है।कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षकों द्वारा विद्यालय बच्चों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के प्रति सजग रखें।विद्यालय परिवार की ओर से विनय कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों को इस योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करेंगे और अपने जीवन को कुशाल बनाएंगे ।उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों का विद्यालय में योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन न्याय दर्शन संस्था के सचिव रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।इससे पूर्व विद्यालय की डायरेक्टर लकी जैन द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *