सांसद ने किया निशुल्क आयुर्वेद क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण
धौलपुर।आयुर्वेद विभाग धौलपुर द्वारा सैंपऊ में आयोजित 10 दिवसीय आयुर्वेद क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का सांसद मनोज राजोरिया एवं जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग धौलपुर डॉ.भगवान दास शर्मा ने शिविर की बहिरंग एवं अंतरंग व्यवस्थाओं के बारे में बताया। सांसद डॉ राजोरिया ने भ्रमण के दौरान भर्ती रोगियों से शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। रोगियों ने शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में सराहना की। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीजों से उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा, सहायक सिविर प्रभारी डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। डॉ विनोद कुमार गर्ग शल्य विशेषज्ञ ने बताया अर्श भगंदर एवं परीकर्तिका के 71 रोगियों का ऑपरेशन शिविर में किया गया शिविर में आयुर्वेद विभाग धौलपुर की ओर से डॉ दर्शन सिंह ,डॉ. अनिल कुमार झा, डॉ.अनीता शर्मा, डॉ. आकाश वर्मा, डॉ अमित परमार, डॉ मंजू मीणा ,डॉ जीवन लाल, डॉ रितिका व्यास के साथ कंपाउंड चंद्रकांत त्यागी , पुष्पेंद्र कुमार, राकेश शर्मा, संदीप कुमार एवं अश्वनी शर्मा तथा सहायक कर्मचारी जगदीश शर्मा ,रामदास ,किशन, दीवानगिरी एवं सरसा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में संभाग स्तरीय क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉ.नरेश गोपाल ,डॉ.बालमुकुंद शर्मा एवं एवं धौलपुर से डॉ विनोद गर्ग सहायक हुकम चंद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 10 दिवसीय शिविर का संचालन 25 दिसम्बर से 3 जनवरी 2024 तक किया जायेगा।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply