DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधायक रोहित बोहरा ने किया उप जिला अस्पताल का शिलान्यास

विधायक रोहित बोहरा ने किया उप जिला अस्पताल का शिलान्यास

विधायक रोहित बोहरा ने किया उप जिला अस्पताल का शिलान्यास

राजाखेड़ा(कुश राठौर)। राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में दी गई सौगातों में राजाखेड़ा में 100 बेड का नवीन उप जिला चिकित्सालय दिया गया था जो कि अब जल्द ही बनकर तैयार होगा जिसका विधायक रोहित बोहरा ने गुरुवार शाम डोंगरपुर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास बनने जा रहे उप जिला अस्पताल का विधि विधान से शिलान्यास कर अस्पताल की आधारशिला रखी। राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट धोषणा 2023-2024 के अनुसार राजाखेड़ा उपखंड को सौगात दी गई थी। यह नवीन चिकित्सालय 29 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने विकास कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ी, जितना मांगा उससे कई गुना अधिक क्षेत्र की जनता को समर्पित किया, आमजन की परेशानियों को समझते हुए कांग्रेस सरकार ने कई जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर लाई। हम भी क्षेत्र में लगातार विकास के लिए प्रयासरत हैं स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के उद्देश्य से अब जल्द ही क्षेत्र की जनता को 100 बेड का नवीन चिकित्सालय मिल सकेगा जो कई विशेष तकनीकों से बनकर तैयार होगा।इस दौरान कार्यक्रम में इस दौरान जिला प्रमुख प्रतिनिधि अजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जादौन, प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तौमर, एसडीएम देवीसिंह, ईओ रतन सिंह, बीसीएमओ रामनरेश, सरपंच संघ अध्यक्ष गंगा प्रसाद वर्मा,रविन्द्र सिंह वर्मा, हजारीलाल निषाद,खुशीलाल निषाद,अशोक शर्मा,नवलसिंह तोमर,रफीक खान, नाहर सिंह जाटव,राजेंद्र राठौर सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

विधायक रोहित बोहरा ने किया उप जिला अस्पताल का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *