DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित

धौलपुर।जिला अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 205 बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। चिकित्सकों द्वारा जांच में गंभीर बीमारी से ग्रसित पाए गए बच्चो को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया गया। शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिले में नवाचार के रूप में सुपोषित बचपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीमों द्वारा जिले के दूरस्थ इलाकों में आगनवाड़ी केंद्रो की पहुंच से छूटे हुए बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की सभी टीमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर बच्चो की स्क्रीनिग कर उपचार करे। बच्चें स्वस्थ रहेंगे तो सही तरीके से पढ़ सकेंगे। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने कहा की कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जाँच शामिल है, स्वास्थ्य जाँच में चार श्रेणियों जन्म जात रोग, कमियाँ ,बीमारियाँ, विकास में देरी में श्रेणीबद्ध 32 रोगों की जाँच की जाती है, ताकि इन रोगों का शीघ्र पता लगाया जा सकें, बीमार बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। जिले में कुल 8 टीम कार्यरत है जिनके द्वारा लगातार बच्चो की स्क्रीनिग व उपचार का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह, डॉ. बीड़ी व्यास, डॉ. अशोक जिंदल सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।

शिविर में 205 बच्चो का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्राथमिक जांच के बाद आए 205 बच्चो का उपचार किया गया। जिसमे 1 बच्चा हृदय रोग से पीड़ित मिला जिसे उपचार के लिए उच्च संस्थान रैफर किया गया। 31 बच्चे मुख स्वास्थ्य एवं दांत परीक्षण, 8 त्वचा रोग से संबंधित थे जिनकी स्क्रिनिग कर उपचार किया गया। 11 बच्चो का नेत्रा परीक्षण कर चश्मे के नंबर दिए गए। इन बच्चों को विभाग द्वारा बाद में चश्मे भी उपल्ब्ध करवाए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *