आगामी विधानसभा चुनावों की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक
धौलपुर। आगामी विधानसभा चुनावों की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल ऐजेंट की नियुक्ति की जानी है, इस संबंध में उन्होंने राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलए की नियुक्ति किये जाने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का सुव्यवस्थीकरण के दौरान मतदान केन्द्रों की वर्तमान स्थिति का आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बाधा रहित मतदाता पंजीकरण हेतु पात्र व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पाइन एप, सक्षम एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के संबंध में जिला स्तर पर स्थित कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नवपंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूची के डेटाबेस में उनका यूनिक मोबाइल नम्बर होने पर ई-पिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है इसलिए नये मतदाताओं को प्रारूप 6 ऑनलाईन आवेदन करते समय स्वयं का मोबाइल नंबर अंकित करने हेतु प्रेरित किया जाये। पूर्व में जिले में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण की प्रक्रिया में मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन, मतदान केन्द्रों का विभाजन, मतदान केन्द्रों का सृजन, भवन परिवर्तन जैसी कार्यवाही की गई है। सुव्यवस्थीकरण के बाद जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 921 हो गई है।उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बसेड़ी में 3 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन एवं विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के कारण 13 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किये गये हैं। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा बाड़ी में 6 मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया गया है और 12 मतदान केन्द्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धौलपुर में 9 मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया गया है एवं एक नया मतदान केंद्र और एक भवन परिवर्तन सहित 12 मतदान केन्द्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा राजाखेड़ा में 8 मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं 19 मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन हो चुका है एवं पूर्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को मतदाता सूची से सम्बंधित समस्या होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करें। इस संबंध में दावे एवं आपत्त्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु जरूरत पडने पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जायेगी तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले विशेष योग्यजन डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। बैठक के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर राजाखेड़ा, राजनीतिक दल प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस से साकेत बिहारी, भाजपा से सत्येंद्र पाराशर, आम आदमी पार्टी से मुबीन अहमद फारूकी सहित अन्य मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply