स्वीप गतिविधियों को स्फूर्त करने हेतु बैठक आयोजित
धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में भागीदारी बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों को स्फूर्त करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सीईओ ने कहा कि सभी विभाग स्वीप गतिविधियों में तीव्रता लेकर आयें, सभी विभाग स्वीप गतिविधियों का समुचित डॉक्यूमेंटेशन करें। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को युवा मतदाताओं को स्वीप गतिविधियेां के माध्यम से जागरूक करने, ईएलसी की गतिविधियां त्वरित करने के निर्देश दिये। उन्होेंने यूथ आइकन, दिव्यांग आइकन एवं महिला आइकन के माध्यम से संबंधित लक्षित समूहों के मध्य मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न समूहों के आइकन से मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट विडियोज बनवाकर प्रसारित किये जायें। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु सक्षम एप, आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हेतु सी-विजन एप, मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु बूथ एप, उमीदवार की जानकारी हेतु केवाईसी पोर्टल आदि के शॉर्ट विडियो बनवाकर प्रसारित करने के निर्देश दियें। सीईओ ने बताया कि 1अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। अतः ऐसे मतदाताओं को लक्षित कर जागरूकता कार्यक्रम कर संचालित किये जाने चाहिये। उन्होंने सोशल मीडिया एवं टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव, उपनिदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग, सहायक निदेशक समाजिक एंव न्याय अधिकारिता विभाग दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply