बसेड़ी। अग्रवाल धर्मशाला बसेड़ी में श्री गणगौर मेला के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन मायाराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान मेले के भव्य आयोजन को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रायसिंह परमार को मेला संयोजक व अशोक गर्ग दिनकटा वालो को सहसंयोजक नियुक्त किया गया तथा कार्यकारिणी में अध्यक्ष चेयरमैन चंद्रकला कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुरेश चंद गोयल, विनोद परमार, रविंद्र सिंह लल्लू सरपंच, मायाराम शर्मा, भानुप्रताप सिंह, महेश परमार, सुभाष सोनी, महामंत्री होतिराम नागर, मंत्री मनोज परमार, नितिन कुशवाह, लोकेश सोनी, रामेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर गर्ग, नीरज शर्मा तिमासिया, कोषाध्यक्ष संजू गर्ग व मीडिया प्रभारी रवि गोयल दौपुरा वालो, ऑडिटर नत्थी सिंह परमार, प्रचार मंत्री सत्यप्रकाश कौशिक को चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिवकुमार शर्मा सीताराम सक्सेना राकेश परमार असलम पठान मुकेश कौशिक भैरो सिंह परमार विवेक गोयल, विजय गोयल, महावीर कौशिक चंद्र प्रकाश कौशिक निशांत पाराशर अंकित गर्ग राहुल गोयल हजारी लाल जाटव उपेंद्र कुशवाहा बृजेश सिकरवार बनवारी लाल सरपंच वीर सिंह कुशवाह शिव चरण लाल शर्मा अभय श्रीवास्तव प्रभात सिकरवार सतीश शर्मा व संरक्षक सदस्य पूर्व सरपंच हरी सिंह परमार तिमासिया को चुना गया।मेला संयोजक रायसिंह परमार ने बताया कि इस बार गणगौर मेला 3 दिवसीय का रहेगा जिसकी शुरुआत 23 मार्च गुरुवार से की जाएगी जो आमजन के सहयोग से तीन दिन चलेगा जिसका समापन 25 को होगा।बैठक के दौरान सर्वसमाज के गणमान्य नागरिकों सहित समस्त मेला प्रेमी उपस्थित रहे।
- बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड
- ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी
- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत
- महाकुंभ स्नान के दौरान धौलपुर में लाखों की चोरी, बेटे-बहू को बनाया बंधक
- धौलपुर: दो गांवों में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी ले उड़े बदमाश

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply