DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

चुनाव हेतु कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित

चुनाव हेतु कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित

चुनाव हेतु कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित

धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा मंगलवार को संयुक्त बैठक ली जिसमें जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उप पुलिस अधीक्षक वी.सी. के माध्यम से सम्मिलित हुए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के क्रम में जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं शांति पूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि चुनावों के सफल एवं सूचारू सम्पादन हेतु संबंधित निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं उप पुलिस अधीक्षकों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर वनरेबल पॉकेट्स और इंटीमिडेटर्स का पुनःसंयुक्त भ्रमण कर सूचना तैयार करवाई जाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाये। संबंधित ERO क्षेत्र के वृताधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करते हुए किटिकल मतदान केन्द्रों का एकरूपता से चिन्हीकरण कर सूचना भिजवायें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों के सेक्टर बनायें जाकर सूचना प्रेषित करें।
सेक्टर गठन के प्रस्ताव तैयार करते समय बूथों के मध्य की दूरी व आवागमन में लगने वाले सम्भावित समय का ध्यान आवश्यक रूप से रखा जाए। अवांछित व आपराधिक तत्वों के आवागमन को रोकने हेतु अंतर्राज्यीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में निगरानी हेतु चेक पोस्टों का चिन्हीकरण कर प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में औसत वोटर टर्नाउट से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का व्यक्तिगत भ्रमण कर कम वोटिंग के कारणों का पता लगाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्ययोजना तैयार करें। सभी उपखण्डाधिकारी व वृत्ताधिकारी उनके क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को साथ लेकर निरीक्षण करें एवं मतदान केन्द्र पर प्रकाश की उचित व्यवस्था, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, पेयजल आदि आधारभूत सूविधाओं की उपलब्धता का आंकलन कर अविलम्ब सीबीईओ के ध्यान में लाकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि आर्म्स एक्ट के प्रकरणों, आबकारी प्रकरणों व चुनावों को बाधित करने वाले कितने व्यक्तियों के विरूद्ध नॉनवेलेबल गिरफ्तारी वारंट की तामील कराई जाये। मतदान पूर्व बूथों का संयुक्त निरीक्षण करे, निरीक्षण करते समय इसका विशेष ध्यान रखे कि बूथों के बाहर लाईन लगाने हेतु पर्याप्त स्थल उपलब्ध है या नहीं। यदि किसी मतदान केन्द्र पर 2-3 मतदान बूथ स्थापित हैं तो सुनिश्चित करें कि पोलिंग बूथ मतदान केन्द्र लोकेशन पर अलग-अलग अत्यधिक दूरी पर बिखरे हुए नहीं हो ताकि वोटर सीधे अपने बूथ पर ही वोट डालने जाये व उस मतदान केन्द्र लोकेशन के अन्य बूथों पर भटकें नहीं। वलनरेबल क्षेत्रों को सजगता से चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा असामाजिक भयकारक व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें जिससे भय मुक्त मतदान सुनिश्चित किया जा सके।किटिकल मतदान केन्द्रों की सूची संबंधित वृत्ताधिकारी एवं उपखण्डाधिकारी द्वारा संयुक्त
रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बनानी चाहिए। किटिकल मतदान केन्द्रो की पुलिस व प्रशासन की सूची में भिन्नता न हो, इस तथ्य का विशेष ध्यान रखा जाये। अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे थानों के सभी थानाधिकारियों के पास अन्तर्राज्यीय नजदीकी पुलिस थानों के थानाधिकारी व कार्मिकों आदि के नम्बर होने चाहिए। थाना स्तर पर वाट्सऐप ग्रुप का गठन कर प्रतिमाह सी-एल-जी समूह की बैठके नियमित रूप से करने के भी निर्देश दिये। असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ आर्म्स एक्ट में दर्ज प्रकरणों व अवैध शराब के भण्डारण व विक्रय पर रोकथाम हेतु गत चुनावी वर्ष से अधिक मात्रा में प्रकरण दर्ज करे जिससे कि अराजक तत्वों में भय बना रहे य चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *