धौलपुर l जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली और राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो द्वारा जारी बाल नशाखोरी पर ज्वॉइंट एक्शन प्लान की त्रौमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। केंद्र सरकार के सर्वे के अनुसार देश मे 10 से 17 आयुवर्ग के 30 लाख बच्चे शराब का सेवन करते हैं, 40 लाख अफीम, 20 लाख भांग, 02 लाख कोकीन, 04 लाख उत्तेजक पदार्थों का सेवन करते हैं। 50 लाख बच्चे सूंघकर या कश लेने पदार्थों का उपयोग करते हैं।बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा औषधि नियन्त्राक और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि औषधि और प्रसाधन अधिनियम के अनुसार एच और एक्स अनुसूची की दवाएं बेचने वाले प्रत्येक मेडिकल स्टोर को एक माह में दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के धारा 133 सीआरपीसी के मजिस्ट्रेट ऑर्डर प्रत्येक उपखण्डाधिकारी द्वारा जारी कर दिए गए हैं, जिनकी प्रभावी पालना सुनिश्चित कराई जावे और इस संबंध में दुकानों का निरीक्षण किया जावे। साथ ही बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को जिले के सभी शराब की दुकानों में दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए।जिला कलक्टर द्वारा बाल गोपाल योजना के तहत विद्यालयो में किये जा रहे निरीक्षणो में प्रहरी क्लब्स के गठन की भी जांच के आदेश शिक्षा विभाग को दिए गए। पुलिस विभाग को धारा 77 और 78 जेजे एक्ट और कोटपा अधिनियम में कार्यवाही के निर्देश दिये गए। बाल नशा मुक्ति को मिशन सुरक्षित बचपन नवाचार में भी शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत स्कूलों में 16 तरह की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश हैं। बैठक में सीईओ जिला परिषद शीशराम यादव, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम शर्मा, सहायक निदेशक डीसीपीयू विश्व देव पांडेय, बाल कल्याण समिति सदस्य नरगिस शरिफी, सीएमएचओ जयंतीलाल मीना, एडीपीसी समसा मुकेश गर्ग, एसजेपीयू से भंवरसिंह एस आई, औषधि नियंत्राक अधिकारी अनुभव शर्मा, शिक्षाविद एवं समाज सेवी माजिद शरिफी, संरक्षण अधिकारी पवन तोमर आदि उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply