आज, स्नान ,दान कर कमाये पुण्य , जानिए क्या है मौनी अमावस्या और इसके धार्मिक महत्व
धौलपुर। हिंदू धर्म में अमावस्या का बिशेष महत्व है ।हर माह में एक वार अमावस्या पड़ती है । लेकिन आज 21 जनवरी शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या है,जिसे शनिश्चरी अमावस्या या शनिचरी अमावस्या भी कहते हैं. यह साल 2023 की पहली शनि अमावस्या है। इस बार अमावस्या विशेष फलदायी मानी जा रही है। इस दिन 30 साल बाद खप्पर योग बना है, जो शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान लोगों के लिए शुभ है क्योंकि इस योग में शनि देव के दुष्प्रभावों को कम करने का उपाय प्रभावी होता है. इस योग में शनि के उपाय करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. शनि अमावस्या के दिन स्नान करने के बाद शनि देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए.
मुहूर्त–
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार मौनी अमावस्या और शनि अमावस्या दोनों साथ ही है। माघ महीने की अमावस्या तिथि 21 जनवरी शनिवार को सुबह 06 बजकर 16 मिनट से शुरू हो जाएगी और अगले दिन यानी 22 जनवरी को सुबह 2 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार शनि अमावस्या 21 जनवरी को मनाई जाएगी। शनि अमावस्या पर गंगा स्नान,दान और शनिदेव की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन शनिदेव की पूजा करने के लिए शाम का समय उपयुक्त रहता है। इस बार शनि अमावस्या पर कई तरह के शुभ योग बन रहे हैं। इस बार शनि अमावस्या पर खप्पर योग, चतुग्रही योग, षडाष्टक योग और समतप्तक योग बन रहा है। इसके अलावा इस बार शनि अमावस्या तिथि पर शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ मे मौजूद रहेंगे।
शनि अमावस्या पूजा विधि–
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित राशि के जातक अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए शनि अमावस्या के दिन
-सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी या तालाब सरोवर में स्नान करें या घर में भी नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं।
-सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनिदेव की पूजा करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इसके अलावा इसे आप शनि मंदिर में कटोरी सहित तेल रखकर आ सकते हैं। इस उपाय से शनि दोष में लाभ मिलेगा।
-काली उड़द की दाल को एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और इसे अमावस्या पर इस दाल की पोटली को किसी शनि मंदिर में रखें।ज्योतिष के अनुसार,ऐसा करने से जीवन में दुख दूर हो जायेंगे और घर में सुख-समृद्धि आती है।
धौलपुर शनि मंदिर पर विशेष आयोजन –
नर्सरी स्थित शनि मंदिर में आज शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुजारी सुशील चोवै ने बताया कि दिन में बिशेष पूजा, शाम को महाआरती और दीपदान का आयोजन कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
अनिल भारद्वाज
ओम शनिश्चराय नमः