मातृशक्ति ने किया अक्षत और कुमकुम पत्रिका का वितरण
धौलपुर।श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के तलैया,राधा बिहारी रोड, खरंजा रोड हैदर साहब के बाड़े में पीले चावल विश्व हिंदू परिषद धौलपुर मातृशक्ति जिला संयोजिका जया मोदी के नेतृत्व में मातृशक्ति द्वारा पीले चावल, कुमकुम पत्रिका और और राम मंदिर के चित्र का वितरण घर-घर जाकर किया गया। उन्होंने सभी को बताया की 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में विधिवत रूप से विराजित होंगे इसलिए 22 जनवरी के दिन सभी सनातनी प्रेमी अपने-अपने घरों को सजा ने सफाई कर पूजा पाठ करें और रंगोलिया बनाकर घरों पर भगवा ध्वज लगाये एवं रात्रि में कम से कम पांच दीपक जलाकर इस दीपावली रूपी उत्सव मनाए । इस अवसर पर अंशुल कोठारी, शोभा गोयल ,संगीता, करिश्मा ,इंदिरा, प्रीति, सुषमा और इंदु आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply