DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में माई स्मार्ट स्कूल में चयनित विद्यालय को वितरित की गई सामग्री

Material distributed to the selected school in My Smart School in the district

जिले में माई स्मार्ट स्कूल में चयनित विद्यालय को वितरित की गई सामग्री

धौलपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा धौलपुर एवं सम्पर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में संपर्क फाउंडेशन के माध्यम से स्कूलों के प्राथमिक कक्षाओं के गणित तथा अंग्रेजी शिक्षण के लिए तैयार संपर्क टी.वी.डिवाइस, स्मार्ट एलईडी टी. वी. के संचालन का शुभारंभ सीडीईओ कृष्णा कुमारी एवं एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने किया गया। एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि जिले के चार स्कूलों यूपीएस नारायण पुरा सरमथुरा, यूपीएस बाग सुंदरपुर,पीएस मिश्रियाका पुरा, यूपीएस समोला के लिए माई स्मार्ट पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी टीवी वितरित किये है। डिवाइस भी प्रदान किये गए है ताकि विद्यार्थियों को स्मार्ट ऑनलाइन रुचिकर शिक्षा मिल सके। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने बताया की संपर्क फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम के संचालन में विद्यालयों को नियमित रूप से अकादमिक सहयोग किया जाएगा जिससे शिक्षक का पढ़ाना व बच्चों का सीखना आसान हो पाए। इस डिवाइस के संदर्भ में जिला कार्यक्रम समन्वयक संपर्क फाउंडेशन विश्वास बक्शी तथा शुभम पटेल ने बताया कि विगत 20 मार्च को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा जयपुर में स्मार्ट शाला कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया है। जिले के 4 चयनित विद्यालयों को स्मार्ट एलईडी टीवी तथा डिवाइस निशुल्क प्रदान किया गया तथा शीघ्र ही अन्य 80 विद्यालयों को संपर्क स्मार्ट शाला डिवाइस उपलब्ध कराया जाएगा।कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार गोयल ने बताया कि जिले में यह अब तक का सबसे नवीनतम नवाचार हैं, जो पूरी तरह से ऑफलाइन कार्य करता है। पूर्ण रूप से राजस्थान राज्य पाठ्यक्रम पर आधारित इस डिवाइस का उपयोग कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के गणित तथा अंग्रेजी शिक्षण के लिए किया जाएगा। जिसमें उनके पूरे विषयों पर आधारित प्रत्येक पाठ का पाठ योजना,अवधारणा आधारित एनीमेटेड वीडियो, सहायक सामग्री का प्रयोग,अभ्यास पुस्तिका, खेल खेल में आकलन तथा टीचर रिसोर्स बुकलेट आदि के माध्यम पूरे पाठ्यक्रम को दिया गया है जिसे किसी भी स्मार्ट टीवी के साथ जोड़कर आसानी से शिक्षण कार्य कराया जा सकता है। पूर्व में जिले के प्राथमिक कक्षाओं में गणित पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है तथा साथ ही गणित किट भी उपलब्ध कराया गया है जिससे बच्चों को किसी भी अवधारणा को मूर्त रूप में स्पष्ट कराया जा सके।जिला कलक्टर ने उक्त संसाधन प्राप्त विद्यालयों को नियमित रूप से इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जिससे उनका शिक्षण कार्य आसान हो पाए तथा बच्चों का सीखना भी बेहद आसान हो पाए। इस कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विशाल शर्मा, प्रधानाचार्य डाइट महेश मंगल, कार्यक्रम अधिकारी महेश गोयल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धौलपुर दामोदर लाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़ी, राजाखेड़ा, बसेड़ी,सैपऊ, सरमथुरा,एपीसी विशाल गुप्ता,एपीसी बबिता गर्ग,कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग, व्याख्याता भगवान सिंह मीना,संस्थापन अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय,पीओ शिवराम सेन,राहुल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *