DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मंजरी फाउंडेशन के द्वारा खिंनोट स्कूल में कराये गए कार्यों का अवलोकन किया और स्मार्ट पैनल का किया उद्घाटन

धौलपुर l जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल नें मंजरी फाउंडेशन के द्वारा एच डी एफ सी की परिवर्तन परियोजना के तहत खिंनोट स्कूल में कराये गए कार्यों का अवलोकन कर स्मार्ट पैनल का उद्घाटन किया | उन्होंने कहा कि स्कूलों के विकास में सामूहिक भागीदारी बहुत जरूरी है | उन्होंने बच्चों के पढ़ाई के स्तर को और सुधारने के निर्देश स्कूल के अध्यापकों को दिए | उन्होंने बच्चों के पढ़ाई के स्तर को भी जाँचा और बाल गोपाल योजना और मिड डे मील योजनाओं के बारे में जाँच की | उन्होंने इस स्मार्ट पैनल के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत बताते हुये कहा कि बच्चों को अब नई जानकारी भी मिल पाएंगी | मंजरी सरमथुरा की पवेनी ग्राम पंचायत के खिंनोट ग्राम के 127 बच्चों के नामांकन वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से न केवल रंग रोगन, मुख्य गेट निर्माण, मैदान समतलीकरण, वृक्षारोपण करवाया गया बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्कूल में झूले, फिसल पट्टी भी लगवाई गई है। स्कूल में की गई आकर्षक चित्रकारी कर ।बच्चों के जमीन पर बैठने की समस्या से निजात दिला कर उनके लिए आधुनिक फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है. शौचालय और छत की मरम्मत करवा कर उन्हें दुरस्त किया गया है।खिंनोट से पहले नारायणपुरा, गिरोनिया, गोपालपुर और गोपालपुरा के स्कूलों में मंजरी फाउंडेशन के द्वारा इसी स्तर के काम करवा कर स्कूलों कों आकर्षक और सुविधाएं युक्त बनाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *