धौलपुर l महंगाई से राहत पर राज्य के सभी 33 जिलों में जिला प्रभारी मंत्राी द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस क्रम में धौलपुर में माननीय अध्यक्ष मेवात क्षेत्राीय विकास बोर्ड श्री जुबेर खान ने जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इस साल का बजट बचत, राहत, बढ़त वाला रहा है यानि आमजन को पैसे की बचत होगी, उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और राजस्थान आगे बढ़ेगा। इसी प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत रही, जिसके कारण राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा किसी भी प्रकार के कर में राज्य सरकार के द्वारा बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बचत के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाएं लाई है जैसे हर परिवार को 25 लाख रुपए का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 30 हजार बच्चों को कोचिंग लेने हेतु अनुप्रीति कोचिंग योजना के माध्यम से पूरी फीस का भुगतान सरकार द्वारा, राजीव गाँधी स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 बच्चों को विदेश में पढ़ने का मौका, मनरेगा एवं इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का काम, इन्दिरा रसोई योजना में कोई व्यक्ति भूखा न सोये थीम पर 8 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है इस बजट में 1 हजार नई इन्दिरा रसोई खोली जाने की घोषणा, संविदा कर्मचारियों के लिए सरकारी कंपनी स्थापना, कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रुपए का बीमा हर परिवार में दो दुधारू पशुओं के लिए एवं राज्य सरकार के कर्मिकों के साथ बोर्ड, निगम, सरकारी कंपनियों, विश्वविद्यालय के कार्मिकों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा।
श्री जुबेर खान बताया की महंगाई से राहत के रूप में 19 हजार करोड़ रुपए का पैकेज, गरीब परिवारों के लिए प्रत्येक एनएफएसए परिवार को फ्री गेहूं के साथ एक किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल एवं मसाले निशुल्क, प्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध करवाना, सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट बिजली फ्री, बुजुर्गों, विधवाओं, अनाथों एवं दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 1 हजार रुपए, लंपी महामारी से मारी गईं दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपए प्रति गाय एवं सरकारी भर्तियों के लिए युवाओं द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा में शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं बढ़त के लिए योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री जुबेर खान ने बताया कि 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए हर ब्लॉक पर सावित्राीबाई फूले रीडिंग रूम एवं डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना, 1 हजार नए महात्मा गाँधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना, पांच नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज एवं 1 हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोलना, मुख्यमंत्राी युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 से 15 प्रतिशत मार्जिन मनी, स्टार्टअप्स एवं उद्योगों के लिए 250 करोड रुपए का राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड तथा गिग वर्कर्स को शोषण से बचाने के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड एवं 200 करोड रुपए का गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड बनाना तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए महात्मा गाँधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 जिलों के लिए लाभदायक ईआरसीपी परियोजना के लिए 13 हजार 500 करोड रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है।
बजट में धौलपुर से संबंधित घोषणाएं
श्री जुबेर खान ने बताया कि बजट वर्ष 2023-2024 में धौलपुर जिले के लिए भी माननीय मुख्यमंत्राी महोदय ने अनेक घोषणाएं की जिसमे धौलपुर जिले में मिनी फूड पार्क स्थापित किया जायेगा।
राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के अन्तर्गत आगामी 3 वर्षों में धौलपुर के ओवर एक्सप्लॉईटेड भूजल ब्लॉक्स के क्षेत्रा को सम्पूर्ण रूप से सूक्ष्म सिंचाई के तहत सम्मिलित किया जायेगा। मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने हेतु धौलपुर जिले के किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। राजाखेड़ा के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में कमोन्नत किया जायेगा। धौलपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा। धौलपुर के राजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजिनियरिंग शाखा प्रारम्भ की जायेगी। डण्डाली एवं रहसैना (राजाखेडा) में 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किये जायेंगे। राजस्थान ग्रीनिग एंड रिवायल्डिंग मिशन के तहत बाघो को बेहतर इको सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए टाईगर रिजर्व मुकुन्दरा हिल्स कोटा, धौलपुर के क्षेत्रों में कार्य करवाये जायेंगे। प्रदेश में हरियाली एवं वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन्य एवं वन्यजीवों सम्बन्धी गतिविधियों में दीर्घकालीन निवेश हेतु राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना के अन्तर्गत धौलपुर जिले में वृक्षारोपण, ओरण विकास, पौध वितरण आजीविका संवर्द्धन गतिविधियों सहित अन्य कार्य करवाये जायेंगे। राज्य में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से मदनपुर – धौलपुर में वन क्षेत्रा तथा समीप के क्षेत्रा को सम्मिलित करते हुए एक इको टूरिज्म लव कुश वाटिका विकसित की जायेगी। धौलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ) कार्यालय खोला जायेगा। पुलिस चौकी आंगई धौलपुर को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जायेगा। तुलसी वन रोड (बाडी) एवं मालौनीखुर्द धौलपुर में नवीन पुलिस चौकी खोली जायेगी। धोलपुर में जिला स्तर पर 24 घण्टे सातों दिन काम करने हेतु विशेष तकनीकी योग्यता रखने वाली क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम गठित की जायेंगी। बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित वातावरण में गवाही की सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से धौलपुर जिले में वुनेरेवल विटनेस डिपोसिशन सेंटर की स्थापना की जायेगी। धौलपुर कारागृह में पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी। सैंपऊ में औद्योगिक क्षेत्रा की स्थापना की जायेंगी। राजाखेडा में अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय खोला जायेगा। 3 करोड़ रुपये की लागत से राजाखेड़ा-धौलपुर में बाईपास रोड पुलिस चौकी से आगरा चूंगी तक सौन्दर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा। 20 करोड़ रूपये की लागत से बाडी में सीवर लाईन के कार्य करवाये जायेंगे। छपरौली एवं बौरेली (बसेडी) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे। जिला स्तर पर फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल ऑफिस की स्थापना की जायेगी। धौलपुर जिले को मोबाइल टेस्टिंग लैब उपलब्ध करायी जायेगी। बाड़ी के उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जायेगा। जिले में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का निर्माण किया जायेगा। 822 करोड़ रुपये की लागत से चम्बल नदी आधारित कालीतीर परियोजना-बाड़ी, बिसेड़ी धौलपुर, बयाना, भरतपुर वृहद पेयजल योजना के माध्यम से सस्टेंड वाटर सप्लाई उपलब्ध कराया जायेगा। 250 करोड़ रूपये की लागत से धौलपुर जिले में ऑनलाइन एक्जामिनेशन हेतु सुविधायुक्त एक्जामिनेशन सेंटर बनाया जायेगा। 14 करोड़ रुपये की लागत से जिले में सरमथुरा रोड (बाड़ी) नाले पर 2 पुलिया का निर्माण करवाया जायेगा। 14 करोड़ रुपये की लागत से मालानीखुर्द में पार्वती नदी पर पुल निर्माण कार्य करवाया जायेगा। 14 करोड़ रुपये की लागत से सखवारा में पार्वती नदी पर पुल निर्माण कार्य करवाया जायेगा। .प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में 10 करोड़ रुपये की लागत से नॉन पेचेबल / मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण करवाये जायेंगे। बसेड़ी में अधिशाषी अभियंता (सार्वजनिक निर्माण विभाग) के कार्यालय खोला जायेगा। 15 करोड़ रुपये की लागत से धौलपुर के बाड़ी में मिसिंग व सम्पर्क सड़कों का कार्य (32.55 किमी.) करवाया जायेगा। 15 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बसई नबाव में बाईपास रोड का निर्माण करवाया जायेगा। 14 करोड़ रुपये की लागत से अंधियारी गढ़ी जाफर मार्ग पर पुल निर्माण कार्य करवाया जायेगा। 4 करोड़ रुपये की लागत से हथवारी खेरिया मार्ग पर पुल निर्माण करवाया जायेगा। जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण, रिपेयर एवं उन्नयन कार्य 195 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से करवाये जायेंगे जिसमें कछियारा विवार से बसई कारे वाया अधियारी गढ़ी जाफर हथवारी खेरिया सरकडी डौडे का पुरा बसई कारे सविता नगर, नगर घटा (28 किमी.चांडियान का पुरा से दुवादी घेर वाया बीलपुरा रहना वाली माता अन्तापुरा मांगरौल नकटपुरा करश देव मन्दिर इन्छापुरा हरदयालका पुरा चाँची का पुरा (40 -किमी.), धौलपुर से करनपुर वाया सोने का गुर्जा सरमथुरा चन्देलीपुरा महरायल (81, बाडी, मथुरा धौलपुर से महुआखेडा चाया सरानीखेड़ा, बसेडी से मासलपुर (34.40 किमी.) पुरबाड़ी बसेडी नादनपुर मोड़ से सरमथुरात एवं सरमथुरा से झिरी (43 किमी.) सड़क निर्माण/रिपेयर कार्य करवाया जायेगा। बसई एवं नादनपुर में उप तहसील खोली जायेंगी। जिला मुख्यालय पर एक आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर संचालित आईटीआई में सोलर टेकिनिशिन ट्रेड आरम्भ किया जायेगा। प्रदेश के युवाओं को शराब एवं नशे की लत जैसे व्यसनो से मुक्ति दिलाने की दृष्टि से धौलपुर में नशामुक्ति केन्द्र खोलना / सुदृढ़ करना प्रस्तावित है। कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से उनके रहने की सुविधा हेतु जिला मुख्यालय पर 50 महिलाओं के लिए इन्दिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाया जायेगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धौलपुर जिला मुख्यालय पर 75 करोड़ रुपये की लागत से 100 आवासीय क्षमता का विवेकानन्द यूथ हॉस्टल बनाया जायेगा। बाडी, सैपऊ एवं राजाखेड़ा में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा। धौलपुर में मल्टीपरपज इंडोर हाल बनाया जायेगा। मनियां में खेल स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य करवाये जायेंगे। सरमथुरा में जनजाति छात्रावास खोला जायेगा। तालाबशाही में संरक्षण व जीर्णाेद्वार कार्य करवाये जायेगे। जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन संयुक्त टीम के रूप में किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश के 13 जिलों यथा – अजमेर, अलवर, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झालावाड, भरतपुर, दौसा, जयपुर एवं टॉक के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना जीवनदायिनी साबित होगी, इसीलिए अपने वित्तीय संसाधनों से ईआरसीपी का कार्य निरन्तर जारी रखेंगे। अभी तक एक हजार 284 करोड़ रुपये व्यय कर नवनेरा बैराज एवं ईसरदा बांध के कार्य प्रगतिरत है। आगामी वर्ष में ईआरसीपी कॉरपोरेशन के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपये के कार्य हाथ में लिये जाने प्रस्तावित है। इन उल्लेखित सतही जल परियोजनाओं के क्रियान्वयन के उपरान्त प्रदेश के 38 हजार 668 गांव अर्थात् लगभग 90 प्रतिशत ग्रामीण भू-भाग को सतही जल स्रोत से दीर्घकालीन पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्डाधिकारी धौलपुर अनूप सिंह सहित इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply