DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संत महात्माओं के मार्गदर्शन में निकाली जाएगी भगवान परशुराम शोभायात्रा

Lord Parshuram Shobhayatra will be taken out under the guidance of saints

संत महात्माओं के मार्गदर्शन में निकाली जाएगी भगवान परशुराम शोभायात्रा

धौलपुर। जिले में 28 मई को भगवान परशुराम शोभा यात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर परशुराम सेवा समिति द्वारा घर-घर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर सभी को शोभायात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है । वही समिति द्वारा फैसला लिया गया है कि शोभा यात्रा संत समाज के सानिध्य में निकाली जाएगी जिसको लेकर दंदरौआ सरकार महंत श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज के द्वारा 28 मई 2023 को भगवान परशुराम का रुद्राभिषेक कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा । शोभा यात्रा महात्मा नंद की बगीची से प्रारंभ होकर पुराना शहर ,हरदेव नगर ,जगन टॉकीज, सराय गजरा रोड ,लाल बाजार, सन्तर रोड होते हुए परशुराम सेवा सदन मचकुण्ड रोड पर परशुराम भगवान की महा आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन होगा

Best Chemistry Classes in Dholpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *