लोधी क्षत्रिय एम्प्लॉइज एसोसिएशन लक्ष्य का हुआ चुनाव सम्पन्न
धौलपुर।लोधी क्षत्रिय एम्प्लॉइज एसोसिएशन लक्ष्य का चुनाव महारानी अवन्तीबाई लोधी छात्रावास धौलपुर में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रामसिंह सिहोलिया पूर्व प्रधानाचार्य, बदन सिंह पूर्व नायब तहसीलदार, कमलसिंह पूर्व प्रधानाचार्य, पर्यवेक्षक बृजेन्द्र सिंह राजपूत प्रधानाचार्य और पीताम्बर सिंह पूर्व व्याख्याता आदि की निगरानी में मिलकर कराया गया। लक्ष्य के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि चुनाव के दौरान लक्ष्य अध्यक्ष पद के लिए सात फार्म और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए चार फार्म प्राप्त हुए। अन्त में रतनसिंह लोधा ने अपना समर्थन देकर एवं सर्वसम्मति से एक राय होकर नवीन जिलाध्यक्ष लक्ष्य नेमीचंद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार बनाया गया। चुनाव अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष लक्ष्य नेमीचंद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार को शपथग्रहण करायी गई।चुनाव अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने आगामी 15 दिवस में अपनी नई कार्यकारिणी गठित करने एवं शपथ ग्रहण समारोह कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर महामंत्री अजीत सिंह लोधा, गिरेन्द्र सिंह, लक्ष्य प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह लोधा ,माधोसिंह, रतन सिंह,संतोष कुमार, कन्हैयालाल,रामरतन ,भगवान सिंह, वीरेंद्र सिंह,बसन्त कुमार,जयगोपाल, नन्द किशोर, राकेश कुमार,मदन, गोपाल,हरिओम रतनलाल , राजवीरसिंह आदि मौजूद थे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply