भारत विकास परिषद के तत्वावधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन ,8 स्कूल के 505 बिधार्थियो ने लिया भाग
धौलपुर। भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के तत्वावधान में “भारत को जानो प्रतियोगिता 2023” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त जज अशोक सक्सेना, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डॉ डीके बंसल, शिक्षाविद वीरेंद्र त्यागी, पूर्व शिक्षा उप निदेशक व परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश गर्ग उपस्थित थे।प्रतियोगिता 13 सितंबर 2023 को विद्यालय स्तर पर आयोजित हुई थी जिसमें 8 विद्यालयों के 505 छात्रों ने भाग लिया था। प्रत्येक विद्यालय से दो वरिष्ठ वर्ग व दो कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने शाखा स्तर पर दिनांक 30 सितंबर 2023 को भाग लिया । जिसमें पास ऑन राउंड, च्वाइस राउंड, रैपिड फायर राउंड, व विजुअल राउंड हुआ। वरिष्ठ वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर के अंजलि शर्मा व देवेश त्यागी प्रथम स्थान पर रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर संस्कार एकेडमी स्कूल के ईशिता शर्मा व विराट शर्मा रहे ।कनिष्ठ वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर के चंद्रभान व अजय कुमार प्रथम स्थान पर रहे व द्वितीय स्थान पर न्यू एरा के वर्तिका त्यागी व वैभव शर्मा रहे। विजेता, उप विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया गया । इस अवसर पर शिक्षाविद वीरेंद्र त्यागी ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर सर्वांगीण क्षेत्र में व सामाजिक सरोकारों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है ।डॉ. डीके बंसल ने देश में बढ़ रही अराजकता व आतंकवाद के लिए सचेत रहने पर बल दिया। पूर्व उप शिक्षा निदेशक मुकेश गर्ग ने बच्चों को सुसंस्कृत करने के लिए महान विभूतियों की पुस्तकें पढ़ने तथा परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया। पूर्व न्यायाधीश व परिषद के मार्गदर्शक अशोक सक्सेना ने भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के कार्यों को सराहा तथा बच्चों के उच्च कोटि के सामान्य ज्ञान की प्रसंशा की।
परिषद के शाखा अध्यक्ष प्रणव मुखर्जी ने सभी स्कूलों के प्रबंधन का, मार्गदर्शक मंडल व मुख्य अतिथि , विशिष्ठ अतिथि का आभार व्यक्त किया, उन्होंने निर्णायक मंडल व स्कोरर पुरुषोत्तम शर्मा, पद्मा झा, अभिषेक गर्ग, व मुकेश गर्ग का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने विशेष कर कोर टीम जयंत मोदी, राजीव झा, जितेन्द्र शर्मा, विजय राना, हेमंत पाराशर, संजय अग्रोहा, राकेश गोयल, आदित्य गोयल, पापिया मुखर्जी व अर्चिता का धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व सहभोज के साथ हुआ।
इस अवसर पर डॉ रामलखन गोयल, डॉ केके अग्रवाल, आदर्श त्यागी, महिला सह प्रमुख जया मोदी, डॉ प्रज्ञादीप वर्मा, डॉ हरीश त्यागी, डॉ किशन सिंह पैलावत, नरेंद्र शर्मा, केके बंसल, यदुनाथ शर्मा, परिषद के अन्य सदस्य व स्कूलों के शिक्षक तथा बच्चों के माता-पिता भारी संख्या में उपस्थित थे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply