DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

कायस्थ समाज द्वारा महात्मा गांधी एवम् शास्त्री की जयंती का आयोजन

कायस्थ समाज द्वारा महात्मा गांधी एवम् शास्त्री की जयंती का आयोजन

कायस्थ समाज द्वारा महात्मा गांधी एवम् शास्त्री की जयंती का आयोजन

धौलपुर। श्री चित्रगुप्त समिति कायस्थ समाज धौलपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को जिला कार्यालय पर वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या सहाय कमठान के आतिथ्य में मनाई गई। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात कर शांति एवम अहिंसा के मार्ग पर चलकर जनकल्याण के कार्यों में सहभागिता निभाने का संकल्प लें।साथ ही जय जवान जय किसान के उदघोष से भारत के जन जन को आत्मनिर्भर बनाने का आव्हान करने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री का संपूर्ण जीवन एक आदर्श है।
जिलाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका सदैव याद की जाती रहेगी एवम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के दृढ़ संकल्प के साथ देश के किसान को आत्म निर्भर बनाने का आव्हान से आज देश उन्ही के आदर्शो पर चलते हुए विश्व में परचम लहरा रहा है।कार्यक्रम में मदन लाल श्रीवास्तव, ओमकार श्रीवास्तव,दिलीप राय आदि वक्ताओ ने गांधी एवम शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर विपिन श्रीवास्तव,मदन लाल श्रीवास्तव,
राधेश्याम सक्सेना,ओमकार श्रीवास्तव,दिलीप राय,अमित
,पवन श्रीवास्तव,आकाश सक्सेना,मुकेश ,मुकुल मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन चीकू कम्ठान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *