प्रसव महिला के लिए देर रात कमल ने डोनेट की एसडीपी
धौलपुर।ब्लड 24×7 हेल्प टीम धौलपुर ही नही पूरे राजस्थान में सक्रीय रूप से कार्य कर रही है मंगलवार को देर रात जयपुर जीवनदाता ग्रुप में रक्त की गुहार के लिए गणगौरी अस्पताल में भर्ती प्रसव महिला को इमरजेंसी मे एसडीपी की जरूरत थी मरीज के घर में ऑ पोजिटिव रक्त समूह का कोई नहीं था । आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए ब्लड 24×7 हेल्प धौलपुर टीम के अध्यक्ष कमल ठाकुर से सम्पर्क किया। कमल तत्काल लाल कोठी स्थित प्रतिष्ठा ब्लड बैंक पन्हुचे और एसडीपी डोनेट की। इस अवसर पर कमल ने बताया कि ब्लड की कभी भी आवश्यकता होने पर 24×7 टीम के कोर्डिनेटर रक्तदाताओं से सम्पर्क कर मरीज को रक्त उपलब्ध करवाते है और बताया कि यह मेरा 25 वां डोनेशन है जिसमें 12 बार एसडीपी और 13 बार रक्तदान किया है, संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाते है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply