आम आदमी पार्टी से जुड कर लोगों ने ग्रहण की सदस्यता
धौलपुर।देश की राजनीति में वैचारिक क्रांति और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को कायम रखना आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। लोगों में देशभक्ति आपसी सांप्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर व्यक्ति को मिले, खुशहाल भारत भारत विश्व गुरु बने। इसी क्रम में शिक्षा एवं विधि,व्यापार तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित प्रबुद्ध जनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।और पार्टी की विचारधारा से जुड़ने का संकल्प लिया।इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वालों में एंड. अनिल उपाध्याय, नीरज तिवारी, एड. सुमित शर्मा, असलम खान,हेमा जैन, शाहिदा बानो, विनोद प्रजापति, मुस्लिम फारुकी, नवीन श्रीवास्तव, इकबाल खान,रामसहाय शर्मा, संदीप अग्रवाल, नवीन बंसल, सुनील गुप्ता समेत अनेक लोगों ने ग्रहण की।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट मदन मोहन शर्मा ने की। पंकज शर्मा लोकसभा सह सचिव ने वर्तमान राजनीति एकमात्र नेता केजरीवाल जिनकी ईमानदारी, देश भक्ति ,जन भावना ,जनहित जनसेवा का भाव पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारूकी ने कहा कि सदस्यता लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आज सुप्रीम कोर्ट का आदेश निश्चित तौर पर लोकतंत्र और संघीय ढांचे की जीत है ।जिसमें केंद्र सरकार के दबाव में उपराज्यपाल केजरीवाल के जनहित किए जा रहे कार्यों को हमेशा दबाते रहे।आज के आदेश ने केजरीवाल सरकार को वह सारी शक्तियां प्रदान कर दी। जो कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्हें संविधान में प्रदत्त की थी। इस खुशी के मौके पर घंटाघर चौराहा, फव्वारा चौराहा,अस्पताल चौराहे पर मिठाई वितरण की गई l

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply