जोधपुर गैंगरेप के आरोपियों को मिले कठोरतम दंड,एबीवीपी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि JNVU पुराना परिसर में गैंगरेप के आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने एवं डीसीपी अमृता दुहन के बिना तथ्य के आरोपियों को एबीवीपी से जोड़ने के वक्तव्य का खंडन करने। प्रांत संयोजक अभिनव सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 की रात में JNVU जोधपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना अत्यंत शर्मनाक है। राजस्थान में दिन-प्रतिदिन बलात्कार और हत्या की घटनाओं में हो रही वृद्धि अत्यंत चिंताजनक है। राजस्थान सरकार अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। इस मौके ओर नगर मंत्री योगेश मीणा और नगर सहमंत्री अरुण चौधरी ने बताया है, की विद्यार्थी परिषद दोषियों पर कठोर कार्रवाई कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें कठोरतम दंड देने की मांग करती है। और जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए उठाई गई मांगों को लगातार अनदेखा किए जाने से हमें ऐसी शर्मनाक घटना का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी अभाविप कड़ी भर्त्सना करती है। चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार द्वारा मीडिया के माध्यम से इस मामले में अभाविप के बारे में दुष्प्रचार करने का दुस्साहस किया गया है। जबकि इस घटना के दोषियों का अभाविप के साथ कोई भी संबंध नहीं है। अभाविप, बिना जांच पड़ताल किए अभाविप का नाम इस मामले में जोड़कर अभाविप की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने पर डीसीपी के विरुद्ध केस दर्ज करेगी। इस मौके पर निजी विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक अभिनव सिंह, रोहित चतुर्वेदी, धीरेंद्र कुशवाह,योगेश मीणा, अरुण चौधरी, सुमित कांदील, अरविंद गुर्जर,प्रदीप,नीरज कुशवाह,रमाकांत, सौरभ,अनिल, धर्मेश,पंकज, राजेश,सचिन कार्यकर्ता मौजूद रहे l

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply