DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सीबीईओ की अनुमति के बिना संस्था प्रधान किसी भी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत नहीं करें-डीएम

सीबीईओ की अनुमति के बिना संस्था प्रधान किसी भी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत नहीं करें-डीएम

धौलपुर।जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में महात्मा गाँधी विद्यालय विवरण,एनएएस सर्वे,नामांकन,आधार ‘जनाधार प्रमाणीकरण,निःशुल्क यूनीफॉर्म वितरण योजना की प्रगति,बोर्ड परीक्षा परिणाम,ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना,बालिका शिक्षा केजीबीवी एवं शारदे बालिका छात्रावास,मॉडल स्कूल समीक्षा,आईसीटी लैब की समीक्षा,व्यावसायिक शिक्षा,स्मार्ट क्लास,नवाचार सुरक्षित बचपन,दिव्यांग शिक्षा,समग्र शिक्षा द्वारा जारी विभिन्न्न राशियां,निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में एजेंडावार जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शैक्षिक उन्नयन के लिए नियमित रूप से शिक्षकों की ओर से अध्यापन कार्य करवाया जाए । बिना सीबीईओ की अनुमति के संस्था प्रधान किसी भी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत नहीं करें। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रंग रोगन के दुरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईसीटी लैब में अक्रियाशील कम्प्यूटरों की नीलामी के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक समस्त विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म सिलाई हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि 200 रुपये भुगतान की कार्यवाही किया जाना शुनिश्चित करें साथ ही ई-मित्रों के माध्यम से जनाधार अपडेट प्रमाणीकरण एवं नामांकन वृद्धि हेतु शिविरों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने नो बैग डे के दिन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये। प्रार्थना सभा को आकर्षक बनाने एवं सुविचार के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें। प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों की हेडलाईन सुनाएं। नवाचार ‘सुरक्षित बचपन’ की कार्य योजना को लागू करावें। स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया जाए। चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की जानकारी विद्यार्थियों को दें। जिले के स्कूलों में अध्ययनरत 2202 दिव्यांग विद्यार्थी है। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दिए जाने वाले लाभ के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र चिन्हीकरण के लिए चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कैम्प आयोजन कराएं। नाबार्ड योजना के अंतर्गत स्कूलों में स्वीकृत कार्य पूर्ण करवाया जाना शुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों पर मैंटर टीचर को बच्चों की अधिगम क्षमता हेतु पाबन्द करें।आरकेएसएमबीके के अन्तर्गत विद्यार्थियों के अधिगम संबंधी दक्षताओं को बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में गहन जांच की जाएगी ताकि बाल गोपाल योजना,एमडीएम,यूनिफॉर्म,
शैक्षिणक योजनाएं,परीक्षा परिणाम शैक्षिक उन्नयन व अन्य में सुधार हो। एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने पीपीटी के माध्यम से समस्त एजेंडे संबंधी बिंदुबार जानकारी दी। साक्षरता एवं सतत शिक्षा के अंतर्गत एडीईओ वीरी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रॉपआउट एवं असाक्षर व्यक्तियों में 7 हजार का चिन्हीकरण टारगेट को पूर्ण करने एवं जिला रैंक सुधार के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 की बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें बिंदुबार चर्चा की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ जयंती लाल मीणा,सीडीईओ कृष्णा कुमारी,
एडीपीसी मुकेश गर्ग,डीईओ माध्यमिक अरविंद कुमार शर्मा,प्राचार्य डाइट महेश कुमार मंगल,डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग,डीआरसीएचओ डॉ शिवकुमार शर्मा,लेखाधिकारी धर्मेंद्र पैलावत,एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार, अंजली सिंह,कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य विभागीय आलाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *