पुलिस जाब्ते के साथ जिला कारागृह का औचक निरीक्षण, आपत्ति जनक सामग्रियां की गईं जब्त
जिला प्रशासन पुलिस जाब्ते के साथ जिला कारागृह का निरीक्षण करने पहुॅचा। निरीक्षण से पूर्व प्रत्येक बैरक के पृथक निरीक्षण हेतु सुनियोजित तरीके से पुलिस बल को दलों में विभाजित किया। बैरकों के निरीक्षण हेतु 7 पुरूष दल एवं महिला बैरक के निरीक्षण हेतु एक दल का गठन किया। इन दलों की अगुवाई प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, एडीपीएस मुकेश मीणा ने की। प्रत्येक दल निर्धारित बैरक संख्या के अनुसार निरीक्षण करने हेतु पहुॅचा। निरीक्षण से पूर्व कैदियों को बैरक से बाहर निकालकर बैरक में गहन तलाशी की गई, जिसमें उनके बिस्तरों, थैलों, कपड़ों इत्यादि की पुलिस कर्मियों ने गहन तफ्तीश की। जिला प्रशासन के निर्देश पर किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक सामग्री यथा माचिस, ब्लैड, तम्बाकू, बीड़ी, नुकीली वस्तुएं, ईयरफोन इत्यादि जब्त की गईं। जिला कलक्टर ने इन आपत्ति जनक सामग्रियों के पाये जाने पर जेलर से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कारागृह प्रशासन को जेल में नियमित रूप से निरीक्षण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जेलर को निर्देश दिए कि जेल प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कैदियों के पास आपत्तिजनक एवं अवैद्य सामग्री न पहुॅचे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कैदियों से बात की एवं उनसे जेल में अनुशासन बनाये रखने की समझाइश की।
- बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉडबाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड बाड़ी में एक पत्थर व्यापारी से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीएनबी बैंक के एटीएम में एक युवक ने मदद के बहाने व्यापारी का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। कैसे हुई ठगी?… Read more: बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड
- ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटीससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के नादनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस… Read more: ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी
- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालतझोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत धौलपुर के राजाखेड़ा में शनिवार सुबह झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई। इलाज कराने आए बच्चे को जबरदस्ती इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी डॉक्टर… Read more: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत
- महाकुंभ स्नान के दौरान धौलपुर में लाखों की चोरी, बेटे-बहू को बनाया बंधकमहाकुंभ स्नान के दौरान धौलपुर में लाखों की चोरी, बेटे-बहू को बनाया बंधक धौलपुर जिले के आंगई क्षेत्र के सुनकई गांव में चोरों ने एक परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। परिवार महाकुंभ स्नान पर गया हुआ था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बेटे राहुल शर्मा और बहू… Read more: महाकुंभ स्नान के दौरान धौलपुर में लाखों की चोरी, बेटे-बहू को बनाया बंधक
- धौलपुर: दो गांवों में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी ले उड़े बदमाशधौलपुर: दो गांवों में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी ले उड़े बदमाश धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो गांवों में चार घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार रात दयेरी और बोथपुरा गांव में लाठी-डंडों से… Read more: धौलपुर: दो गांवों में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी ले उड़े बदमाश
- धौलपुर: नाबालिग ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिसधौलपुर: नाबालिग ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के धौर्र गांव में एक नाबालिग लड़की ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके पिता गुरुग्राम में मजदूरी कर रहे थे, जबकि मां खेतों में काम करने गई थी। जब परिवार… Read more: धौलपुर: नाबालिग ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply