जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 9 परीक्षा केन्द्रों पर शंतिपूर्वक हुईं सम्पन्न
धौलपुर। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 5वीं की चयन परीक्षा 2023 शनिवार को बाड़ी बसेड़ी, राजाखेडा, सरमथुरा, सैंपऊ एवं धौलपुर के 09 परीक्षा केन्द्रों पर शंतिपूर्वक सम्पन्न हुई। प्राचार्य प्रभारी हुपेन्द्र शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिये जिले में 09 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। खण्ड बाड़ी में 02 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडी एवं श्री अग्रेसन सीनियर सैकण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्र,बाड़ी बसेड़ी में 02 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ी परीक्षा केन्द्र, धौलपुर में 02 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा, धौलपुर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,धौलपुर परीक्षा केन्द्र, राजाखेड़ा में 01 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजखेड़ा परीक्षा केन्द्र एवं सैंपऊ में 01 परीक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंपऊ, धौलपुर केन्द एवं सरमथुरा में 01 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरमथुरा परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 2862 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2069 ने परीक्षा दी तथा 793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य हुपेन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय 11.30 से 1.30 में परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविङ 19 महामारी से सुरक्षा प्रोटोकाल के पालन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिये मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की गई। जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिये 4 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया उड़नदस्तों में धौलपुर क्षेत्र में प्राचार्य प्रभारी हुपेन्द्र शर्मा, सरमथुरा में अंजनी कुमार गुप्ता, बाड़ी क्षेत्र में राजेश शर्मा एवं राजेन्द्र सिंह रावत, राजाखेड़ा क्षेत्र में मुकेश कर्दम एवं जितेन्द्रकांत सक्सेना तथा प्रशासनिक निरीक्षण दल बाड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी दाउदयाल शर्मा, बसेड़ी में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र मीना, धौलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी दामोदर मीना, राजाखेड़ा में खण्ड शिक्षा अधिकारी चरनसिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद राघव एवं सरमथुरा में खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह जादौन ने परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल का भी बंदोबस्त किया गया था।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply